ताजा पोस्ट

राज ठाकरे को झटका! मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग से नाराज पार्टी के नेता ने दिया इस्तीफा

ByNI Desk,
Share
राज ठाकरे को झटका! मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग से नाराज पार्टी के नेता ने दिया इस्तीफा
मुंबई | Maharashtra Loudspeaker Controversy: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) को बड़ा झटका लगा है। उनके दिए गए मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के बयान उन पर ही भारी पड़ते दिख रहे हैं। उनके इन बयानों पर उनके ही पार्टी के नेताओं के बीच नाराजगी देखने को मिल रही है। जिसके बाद पार्टी के एक नेता ने इस्तीफा दे दिया है। MNS के प्रदेश सचिव इरफान शेख (Irfan Sheikh) ने राज ठाकरे के बयानों को लेकर कहा कि उन्होंने पार्टी अध्यक्ष राज ठाकरे के मस्जिदों से तेज आवाज वाले लाउडस्पीकरों को हटाने की वकालत पर कायम रहने के कारण पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। ये भी पढ़ें:- पंजाब सरकार का एक महीना! कल सीएम ‘मान’ कर सकते हैं कई बड़े ऐलान, मिल सकती है फ्री बिजली chalisa पार्टी को ‘जय महाराष्ट्र’ कहने का समय आ गया Maharashtra Loudspeaker Controversy: मस्जिदों से लाउडस्पीकरों को हटाने की मांग के बयानों को लेकर एमएनएस प्रदेश सचिव इरफान शेख ने राज ठाकरे को लिखे एक पत्र में कहा कि, वह भारी मन से पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं। शेख ने इस पत्र को फेसबुक पर पोस्ट करते हुए कहा है कि, जिस पार्टी के लिये काम किया हो और उसे सब कुछ माना, अगर वही पार्टी उस समुदाय के खिलाफ घृणास्पद रूख अपनाती हैं तो ऐसे में अब ‘जय महाराष्ट्र’ (अलविदा) कहने का समय आ गया हैै। ये भी पढ़ें:- भारत में आज सामने आए कोरोना के 949 नए मामले, 6 लोगों की मौत, दिल्ली में मिले 325 नए संक्रमित 3 मई से पहले सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की चेतावनी गौरतलब है कि, मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने समान नागरिक संहिता की वकालत करते हुए मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए जाने की मांग की है। इसके लिए महाराष्ट्र सरकार को 3 मई से पहले कार्रवाई करने की चेतावनी दी है और कहा है कि, शिवसेना की सरकार ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए तो मनसे कार्यकर्ता मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा बजाएंगे। ये भी पढ़ें:- महाराष्ट्र के आजम खान बन गए नवाब मलिक
Published

और पढ़ें