मंगलुरु | Mangaluru Blast: मंगलुरु में 19 नवंबर को हुए ऑटोरिक्शा विस्फोट मामले में चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। विस्फोट का आरोपी ऑटोरिक्शा चालक मोहम्मद शारिक इस घटना में बुरी तरह से घायल है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस इस मामले में नए-नए और चौंकाने वाले खुलासे कर रही है।
कर्नाटक पुलिस को आरोपी मोहम्मद शारिक के मैसूर में स्थित उसके घर से करीब 50 विस्फोटक सामग्री मिली। पुलिस ने प्रेशर कुकर, जिलेटिन की छड़ें, रिले सर्किट, तार और कई तरह के विस्फोटक सामान बरामद किए हैं।
ये भी पढ़ें:- इंडोनेशिया में विनाशकारी भूकंप, करीब 44 लोगों के मरने की खबर, 300 घायल
माचिस की तीलियों से निकाला गया फासफोरस
फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि, विस्फोट में पोटेशियम नाइट्रेट, सल्फर और फासफोरस का इस्तेमाल किया गया था। पुलिस को आशंका है कि आईईडी के इस्तेमाल में जिस फास्फोरस का इस्तेमाल किया गया, वह माचिस की तीलियों से निकाला गया था। वहीं, विस्फोट में इस्तेमाल सल्फर कैमिकल की दुकान से और बाकी चीजें ऑनलाइन मंगाई गईं थी।
ये भी पढ़ें:- 10वीं-12वीं बोर्ड एक्जाम की डेट शीट जल्द होने वाली है जारी, यहां और ऐसे करें चेक
दुबई से जुड़े तार
Mangaluru Blast: कर्नाटक पुलिस को ये भी शक है कि, आरोपी शारिक के तार दुबई से जुड़े हैं। क्योंकि, शारिक का मुख्य हैंडलर अब्दुल मतीन ताहा है और वह दुबई में रहता है। ताहा अल-हिंद आईएसआईएस बैंगलुरु केस में संदिग्ध आरोपी भी है। वह भारत का भगोड़ा भी है। 2020 में एनआईए ने उसके तीर्थहल्ली स्थित घर पर छापेमारी की थी और उस पर 3 लाख रुपये का इनाम भी घोषित है।
ये भी पढ़ें:- 1 रुपये में लोगों का गला तर करने वाले ‘रसना’ के फाउंडर अरीज पिरोजशॉ का निधन
ये भी पढ़ें:- केरल राज्यपाल-मुख्यमंत्री के बीच बढ़ी तकरार