मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में खतौली से भाजपा विधायक विक्रम सैनी ने पिछले महीने दिल्ली में हुई साम्प्रदायिक हिंसा के दौरान खुफिया ब्यूरो के कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या के दोषियों को मौत की सजा देने की मांग की है।
खतौली शहर में शनिवार को मीडिया से बातचीत में उत्तर प्रदेश के विधायक ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और उन्होंने भाजपा विधायक संगीत सोम के उस बयान का भी समर्थन किया कि ‘हत्यारों को सड़क पर गोली मार देनी चाहिए।
कुछ दिन पहले सरधना के विधायक ने कहा था कि आईबी अधिकारी की मौत के जिम्मेदार लोगों को गोली मारी जानी चाहिए।