मनोरंजन

Shravan Rathod Death : श्रवण के पत्नी-बच्चे भी कोरोना पाॅजिटिव,  जोड़ीदार नदीम ने कहा- मेरा शानू अब नहीं रहा

ByNaya India,
Share
Shravan Rathod Death : श्रवण के पत्नी-बच्चे भी कोरोना पाॅजिटिव,  जोड़ीदार नदीम ने कहा- मेरा शानू अब नहीं रहा
नई दिल्ली। Shravan Rathod Death : 90 के दशक में मशहूर रही नदीम श्रवण (Nadeem Shravan) की जोड़ी कोरोना महामारी ने तोड़ दी है. म्यूजिक डायरेक्टर श्रवण राठौड़ (Shravan Rathod) का कोरोना से निधन हो गया है. जिसके बाद म्यूजिक इंडस्ट्री सहित बाॅलीवुड कलाकारों में शोक की लहार दौड़ गई है. एक्टर्स संग श्रवण राठौड़ फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. ऐसे उनके जोड़ीदार रहे नदीम ने भी श्रवण को याद दुख व्यक्त किया है. बेटे और पत्नी भी हुए कोरोना संक्रमित श्रवण राठौड़ को हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. हालत ज्यादा बिगड़ने के बाद श्रवण को एसएल रहेजा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उनके बेटे और पत्नी भी संक्रमित हो गए थे. उनका परिवार दूसरे अस्पताल में भर्ती था और जब श्रवण ने अपनी आखिरी सांस ली, तब उनका परिवार उनसे दूर दूसरे अस्पताल में था. ये भी पढ़ें :- टूट गई Nadeem Shrawan की जोड़ी, म्यूजिक डायरेक्टर श्रवण राठौड़ का कोरोना से निधन जोड़ीदार नदीम ने कहा- मेरा शानू अब नहीं रहा श्रवण के जोड़ीदार नदीम ने भी दुख जताते हुए कहा है कि, मेरा शानू अब नहीं रहा. हम दोनों ने साथ में एक पूरी जिंदगी देखी है. हमने ऊंचाईयों को देखा है, हम साथ में गिरे हैं. हम साथ में कई तरह से बड़े हुए हैं. हमने कभी बात करना बंद नहीं किया और कोई भी दूरी हमें दूर नहीं कर सकती थी. मुझे ये बोलते हुए बेहद दुख हो रहा है कि मेरा दोस्त, मेरा साथी, मेरा पार्टनर, जो सालों से मेरे साथ था, अब नहीं रहा. मैंने उनके बेटे से बात की, जो बहुत दर्द में है. इससे पहले भी नदीम ने एक पोस्ट के जरिए अपने दोस्त श्रवण जल्दी ठीक होन के लिए दुआ मांगी थी. ये भी पढ़ें :- Arjun Rampal ने सिर्फ चार दिन में जीती Corona से जंग, जल्दी ठीक होने के पीछे बताई ये बड़ी वजह आपको बता दें कि म्यूजिक डायरेक्टर श्रवण राठौड़ का मुंबई के एसएल रहेजा अस्पताल में कोरोना से निधन हो गया है. वह कई दिनों से वेंटिलेटर पर थे और कोरोना संक्रमण से जंग लड़ रहे थे. गुरुवार को श्रवण राठौड़ ने एसएल रहेजा अस्पताल में आखिरी सांस ली.
Published

और पढ़ें