nayaindia सिसोदिया ने अपने ओएसडी पर कहा, 'सीबीआई दें सख्त सजा' - Naya India
सर्वजन पेंशन योजना
ताजा पोस्ट

सिसोदिया ने अपने ओएसडी पर कहा, ‘सीबीआई दें सख्त सजा’

ByNI Desk,
Share

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दो लाख रुपये के कथित रिश्वत मामले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) को गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद आज सिसोदिया ने कहा कि अधिकारी को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।

हिंदी में किए गए एक ट्वीट में सिसोदिया ने कहा कि उन्हें पता चला है कि सीबीआई ने जीएसटी इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। उन्होंने आगे कहा, यह अधिकारी मेरे ऑफिस में बतौर ओएसडी भी तैनात था।

सीबीआई को उसे तुरंत सख्त से सख्त सजा दिलानी चाहिए। ऐसे कई भ्रष्टाचारी अधिकारी मैंने खुद पिछले 5 साल में पकड़वाए हैं। दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी गोपाल कृष्ण माधव को सीबीआई ने गुरुवार की शाम को कथित दो लाख रुपये रिश्वत के तौर पर लेते हुए गिरफ्तार किया।

एक वरिष्ठ सीबीआई अधिकारी ने कहा कि अधिकारी ने एक कर (टैक्स) मामले को निपटाने के लिए दो लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी। गिरफ्तारी के बाद सीबीआई उन्हें दक्षिणी दिल्ली स्थित एजेंसी मुख्यालय पूछताछ के लिए ले गई। ज्ञात हो कि यह गिरफ्तारी शनिवार को 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के चुनाव से दो दिन पहले हुई है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten − 9 =

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें