ताजा पोस्ट

Punjab: मजीठिया के ठिकानों पर छापेमारी, करीबी लोगों से होगी पूछताछ, सीएम चन्नी ने कहा- इस लड़ाई में हमारा साथ दें

ByNI Desk,
Share
Punjab: मजीठिया के ठिकानों पर छापेमारी, करीबी लोगों से होगी पूछताछ, सीएम चन्नी ने कहा- इस लड़ाई में हमारा साथ दें
चंडीगढ़ | Bikram Singh Majithia News: पंजाब के पूर्व मंत्री एवं शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) के ठिकानों पर एसआईटी ने छापेमारी की कार्रवाई की है। एसआईटी की चार टीमों ने उनके 16 ठिकानों पर छापे मारे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब पुलिस की टीम देर रात 3:30 बजे Bikram Singh Majithia के चंडीगढ़ स्थित सरकारी फ्लैट पर पहुंची थी, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। जानकारी सामने आ रही है कि, मजीठिया के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद वे पंजाब से बाहर चले गए हैं। बता दें कि, बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। जिसके बाद उनके घर पर छापेमारी की कार्रवाई की गई है। ये भी पढ़ें:- देश में 24 घंटे में 318 लोगों की कोरोना से मौत, 6 हजार पार आए नए मामले, केरल में मिले 2 हजार 748 नए संक्रमित करीबी लोगों से होगी पूछताछ Bikram Singh Majithia News: पंजाब की राजनीति में लगातार उथल-पुथल जारी है। नवजोत सिंह सिद्धू के दबाव के चलते पंजाब की चरणजीत सिंह चन्नी सरकार ने मंगलवार को बड़ा कदम उठाते हुए बिक्रम सिंह मजीठिया के विरूद्ध ड्रग्स मामले में एफआईआर दर्ज करवाई थी और अब उनके ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई है। जानकारी में ये भी सामने आ रहा है कि, एसआईटी मजीठिया के करीबी लोगों से पूछताछ की करने की तैयारी में है। जिसके लिए मंगलवार शाम को एक लिस्ट भी तैयार की गई है। बता दें कि, ड्रग्स मामले में ईडी ने दिसंबर 2014 में मजीठिया से पूछताछ की थी, उस दौरान वह अकाली सरकार में मंत्री थे। ये भी पढ़ें:- कर्जमाफी को लेकर पंजाब के किसानों का ‘रेल रोको’ आंदोलन, मुआवजे का तीसरा दिन जारी, कई ट्रेनें रद्द अकाली दल ने कहा- ये ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ की कार्रवाई बता दें कि, पंजाब में नशीले/मादक पदार्थ से जुड़े 2018 के एक मामले की रिपोर्ट के आधार पर बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मनरू प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत मंगलवार को FIR दर्ज की गई थी। बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ हुई इस कार्रवाई का शिरोमणी अकाली दल ने जमकर विरोध किया है। पार्टी ने मजीठिया के खिलाफ दर्ज हुई इस प्राथमिकी को ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ बताया है। Punjab Kejriwal Vs Channi : सीएम चन्नी ने कहा- इस लड़ाई में हमारा साथ दें पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा मजीठिया पर हुई इस कार्रवाई के संबंध में कहा है कि राज्य सरकार मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने लोगों को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि, यह मुश्किल लड़ाई है और मेरा सभी पंजाबियों से अनुरोध है कि मादक पदार्थों के खिलाफ लड़ाई में हमारा साथ दें।
Published

और पढ़ें