ताजा पोस्ट

धीमी रही बूस्टर डोज की शुरुआत

ByNI Desk,
Share
धीमी रही बूस्टर डोज की शुरुआत
नई दिल्ली। देश के सभी वयस्कों के लिए बूस्टर डोज लगाने का अभियान धीमी गति से शुरू हुआ है। इस अभियान के पहले दिन सोमवार को इसे लेकर ज्यादा उत्साह नहीं दिखा। कई राज्यों में निजी वैक्सीनेशन केंद्रों पर वैक्सीन की कीमत में कमी नहीं की गई। इस वजह से भी ज्यादातर जगह लोग वैक्सीन लगवाने नहीं गए। ध्यान रहे 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी नागरिकों के लिए बूस्टर डोज की घोषणा करने के बाद वैक्सीन बनाने वाली दोनों बड़ी कंपनियों में कीमतों में भारी कमी का ऐलान किया था। वैक्सीन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी सीरम इंस्टीच्यूट के प्रमुख साइरस पूनावाल ने ट्विट करके कहा था कि छह सौ रुपए वाली उनकी वैक्सीन कोवीशील्ड की एक डोज अब 225 रुपए में मिलेगी। दूसरी कंपनी भारत बायोटेक की संयुक्त प्रबंध निदेशक सुचित्रा ऐल्ला ने कहा था कि उनकी कोवैक्सीन की एक डोज जो पहले 12 सौ में मिलती थी, अब 225 रुपए में मिलेगी। लेकिन वैक्सीनेशन के पहले दिन सोमवार को ज्यादातर जगहों पर निजी अस्पतालों ने कीमतें कम नहीं कीं। निजी अस्पतालों का कहना है कि उनके पास पहले से वैक्सीन का भंडार पड़ा हुआ है उसे खत्म किए बगैर वे कीमत कम नहीं कर सकते।
Tags :
Published

और पढ़ें