श्रीनगर। श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ताजा हिमपात और खराब दृश्यता के कारण हवाई यातायात लगातार दूसरे दिन सोमवार को भी बाधित रहा। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि खराब दृश्यता और हिमपात के कारण सोमवार को श्रीनगर हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाले या यहां उतरने वाले सभी विमानों को स्थगित कर दिया गया।
खराब दृश्यता तथा बर्फबारी के कारण कश्मीर घाटी के इकलौते हवाई अड्डे पर आज यातायात बहाल होने की संभावना काफी कम है। रविवार को भी इस हवाई अड्डे की सभी उड़ानों को स्थगित कर दिया गया था। पिछले माह भी हिमपात एवं खराब दृश्यता के कारण 12 दिनों तक सभी उड़ानों को स्थगित रखा गया था।