ताजा पोस्ट

गाजियाबाद वायरल वीडियो : मुस्लिम बुजुर्ग को पीटने वाले युवकों को मिली जमानत, अब सपा नेता को तलाश रही है पुलिस

Share
गाजियाबाद वायरल वीडियो : मुस्लिम बुजुर्ग को पीटने वाले युवकों को मिली जमानत, अब सपा नेता को तलाश रही है पुलिस
गाजियाबाद | उत्तर प्रदेश में एक बुजुर्ग वयक्ति को पीटने और उसके दाढ़ी काटने का मुद्दा इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. ताजा जानकारी के अनुसार अब पिटाई करने के आरोप में गिरफ्तार किये गये आरोपियों को स्थानीय अदालत ने अंतरिम जमानत मिल गई है. इस संबंध में आरोपियों के अधिवक्ता ने यह जानकारी दी है. अधिवक्ता का कहना है कि हमने गिरफ्तारी के बाद ही बेल के लिए याचिका दायर कर दी थी. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा बनाए गये मुख्य आरोपी परवेश गुर्जर को शुक्रवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संदीप चौधरी ने जमानत दे दी गई है. हालांकि, गुर्जर जबरन वसूली के एक अन्य मामले में न्यायिक हिरासत में रहेगा, जिसमें उसे बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई की घटना के कुछ दिनों बाद गिरफ्तार किया गया था.

पीटने,जबरन 'जय श्री राम' का नारा लगवाने और दाढ़ी काट देने का है आरोप

आरोपियों के वकील परविंदर नागर ने बताया कि इस मामले में जिन अन्य युवकों को जमानत दी गई है, उनमें सह आरोपी मुशाहिद, बाबू बिहारी उर्फ हिमांशु, अनस और शावेज शामिल हैं. इन्हें 17 अगस्त तक की अंतरिम जमानत दी गई है. नागर ने कहा कि कालू, आदिल, इंतजार और सद्दाम को भी जमानत दे दी गई है. बता दें कि बुलंदशहर निवासी अब्दुल समद को अपने दोस्तों के साथ पूर्वी दिल्ली के गोकलपुरी से ले जाने और सुनसान इलाके में एक कमरे में बंद कर पीटने,जबरन 'जय श्री राम' का नारा लगवाने और दाढ़ी काट देने के आरोप लगाए गये हैं. इसे भी पढें- Maharashtra के पुणे से चौंकाने वाली खबर, फिर Weekend Lockdown! ये छूट रहेगी जारी

सोशल मीडिया में भी हो रहा है हंगामा

इस मामले को लेकर सोशल मीडिया में हंगामा हो रहा है. नये आईटी नियमों के तहत ट्वीटर पर भी कार्रवाई की जा रही है. पिटाई का ये वीडियो पांच जून का बताया जा रहा है. इन आरोपियों के साथ ही इस वीडियो की सही जानकारी प्राप्त किये बिना इसे फैलाने के वालों पर भी पुलिस सख्त नजर आ रही है. 'सांप्रदायिक' वीडियो प्रसारित करने के मामले में समाजवादी पार्टी के एक स्थानीय कार्यकर्ता की तलाश जारी है. इसके साथ ही इसी मसले पर बॉलीवुड अदाकारा स्वारा भास्कर के खिलाफ भी 'सांप्रदायिक' माहौल बिगाड़ने का आरोप में मामला दर्ज कराया गया है. इसे भी पढें- RIP Milkha Singh : ‘फ्लाइंग सिख’ ने दुनिया को कहा अलविदा, प्रधानमंत्री-राष्ट्रपति ने जताया शोक
Published

और पढ़ें