ताजा पोस्ट

सोनिया फिर संक्रमित, कोरोना बढ़ा

ByNI Desk,
Share
सोनिया फिर संक्रमित, कोरोना बढ़ा
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैल रहा है। एक बार फिर दिल्ली में दो हजार से ज्यादा नए केस मिले हैं और 10 लोगों की मौत हुई है। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एक बार फिर कोरोना संक्रमित हो गई हैं। वे जून के पहले हफ्ते में कोरोना संक्रमित हुई थीं और अब फिर उनके संक्रमण की पुष्टि हुई है। उनकी बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा भी पिछले दिनों कोरोना संक्रमित हुई थीं। कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख और पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने शनिवार को ट्विट करके यह जानकारी दी। रमेश ने अपने ट्विट में कहा है कि 75 साल सोनिया गांधी ने कोविड संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए खुद को आइसोलेट कर लिया है। सोनिया गांधी इससे पहले जून महीने में भी कोविड से संक्रमित हुई थीं और कोरोना वायरस संक्रमण के बाद की स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के चलते वह कई दिनों तक सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती रही थीं। इस बीच राजधानी दिल्ली, महाराष्ट्र और केरल में नए केसेज के बढ़ने का सिलसिला जारी है। शनिवार की सुबह अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक पूरे देश में कोरोना वायरस के 15,815 नए मामले सामने आए। देश में कोरोना वायरस के 1,19,264 एक्टिव केसेज हैं। पिछले 24 घंटे में पूरे देश में 68 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, जिसमें से सबसे ज्यादा 24 लोगों की मौत केरल में हुई है। शनिवार सुबह के आंकड़ों के मुताबिक देश में रोजाना की संक्रमण दर 4.36 फीसदी है, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.79 फीसदी है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल और कर्नाटक में एक हजार से ज्यादा दैनिक मामले दर्ज हुए हैं। दिल्ली में 2,136, कर्नाटक में 2,032, महाराष्ट्र में 1,975, केरल में 1,120 और उत्तर प्रदेश में 993 नए मामले दर्ज किए गए हैं। केरल में सबसे ज्यादा 24 लोगों की मौत हुई, जबकि दिल्ली में 10, महाराष्ट्र और कर्नाटक में पांच-पांच लोगों की कोरोना वायरस से मौत दर्ज की गई हैं।
Published

और पढ़ें