ताजा पोस्ट

Char Dham Yatra 2021 : चारधाम यात्रा के लिए SOP जारी, आम श्रद्धालुओं को यात्रा की अनुमति नहीं

ByNI Desk,
Share
Char Dham Yatra 2021 : चारधाम यात्रा के लिए SOP जारी, आम श्रद्धालुओं को यात्रा की अनुमति नहीं
नई दिल्ली। Char Dham Yatra 2021 : उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण (COVID-19) के बीच आगामी 14 मई से शुरू हो रही चारधाम यात्रा (Char Dham Yatra) के लिए राज्य सरकार ने SOP जारी कर दी है. सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार, कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार चारधाम यात्रा में आम श्रद्धालुओं के आने पर पाबंदी रहेगी. मंदिर परिसर में प्रसाद बांटने की इजाजत नहीं होगी और टीका लगाने की अनुमति भी नहीं होगी. गर्भगृह तक सिर्फ मंदिर प्रबंधन से जुड़े लोगों को ही प्रवेष की अनुमति रहेगी. इसमें भी मूर्ति, घंटी या धार्मिक ग्रंथों को छूने की इजाजत नहीं होगी. यह भी पढ़ें:- CHARDHAM YATRA POSTPOND : कोरोना ने चारधाम यात्रा पर निर्भर व्यापारियो की फिर तोड़ी कमर… सीएम रावत ने निलंबित की चारधाम यात्रा उत्तराखंड सरकार का कहना है कि आम यात्रियों को चारधाम यात्रा के लिए छूट देने पर भविष्य में विचार किया जा सकता है. लेकिन अभी किसी को भी यात्रा की अनुमति नहीं है. एसओपी के अनुसार, बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में केवल रावल, पुजारीगण और मंदिरों से जुड़े स्थानीय हक हकूक धारी, पंडा पुरोहित, कर्मचारी व अधिकारी ही जा सकेंगे. लेकिन इन सभी को पहले अपनी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लाना जरूरी होगा. इस दिन खुलेंगे मंदिरों के कपाट - 14 मई को यमुनोत्री - 15 मई को गंगोत्री - 17 मई को केदारनाथ - 18 मई को बद्रीनाथ धाम यह भी पढ़ें:- कोरोना का कहर : चारधाम यात्रा स्थगित, केवल तीर्थ पुरोहित ही करेंगे नियमित पूजा पाठ आपको बता दें कि इससे पहले कोरोना संक्रमण को देखते हुए अप्रेल में ही चारधाम यात्रा को स्थगित करने का ऐलान कर दिया गया था. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने कहा था कि महामारी की स्थिति के बीच यात्रा का संचालन संभव नहीं है. चारधाम के नाम से मशहूर चारों हिमालयी धामों के कपाट अपने नियत समय पर ही खुलेंगे, लेकिन वहां केवल तीर्थ पुरोहित ही नियमित पूजा-अर्चना करेंगे. सीएम रावत ने कहा था कि चार धाम यात्रा को फिलहाल स्थगित किया जाता है. वहां केवल पुजारी ही पूजा पाठ करेंगे, बाकी लोगों के लिए यात्रा बंद रहेगी.
Published

और पढ़ें