ताजा पोस्ट

सपा विधायक दल की बैठक 21 को

ByNI Desk,
Share
सपा विधायक दल की बैठक 21 को
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के विधायक दल का नेता कौन होगा, इसे लेकर अटकलें लगाई जाने लगी हैं। पार्टी के नए चुने गए विधायकों की पहली बैठक 21 मार्च को होगी। इसमें विधायक दल के नेता का नाम तय होगा। बताया जा रहा है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। विधायक दल की बैठक के लिए सपा ने अपने विधायकों को सुबह 11 बजे प्रदेश कार्यालय में बुलाया है। SP legislature party meeting इस बैठक में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव भी मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में हार के कारणों पर भी विचार किया जा सकता है। इसके अलावा सपा इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष का नाम भी तय कर सकती है। नेता प्रतिपक्ष के लिए शिवपाल यादव के अलावा विधायक लालजी वर्मा और माता प्रसाद पाण्डेय के नाम की भी चर्चा है। Read also तभी तय गृहयुद्ध की दिशा! इस बैठक में विधान परिषद में स्थानीय प्राधिकारी चुनाव क्षेत्र के चुनावों को लेकर भी रणनीति बनाई जा सकती है। इससे पहले रविवार को शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि चुनाव में कुछ खामियां रह जाती हैं, जिसके कारण हम चुनाव हार गए हैं। समीक्षा के बाद अपनी खामियां पता कर उसे दूर करेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव संगठन के दम पर लड़ा जाता है, इसलिए भविष्य में संगठन को भी मजबूत करेंगे। जनता के मुद्दों को सपा सदन के अंदर व बाहर मजबूती से उठाती रहेगी।
Tags :
Published

और पढ़ें