ताजा पोस्ट

धार्मिक स्थल भृर्तहरि में कराई जायेगी विशेष ऑडिट : सिंह

ByNI Desk,
Share
धार्मिक स्थल भृर्तहरि में कराई जायेगी विशेष ऑडिट : सिंह
जयपुर। राजस्थान के देवस्थान मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने आज विधानसभा में कहा कि धार्मिक स्थल भृर्तहरि में आय-व्यय के समुचित हिसाब-किताब के लिए विशेष ऑडिट कराई जायेगी। सिंह ने प्रश्नकाल में विधायकों के पूरक प्रश्नों के जवाब में यह बात कही। उन्होंने बताया कि भृर्तहरि में साफ-सफाई नहीं रहने की शिकायत के मद्देजनर इस वर्ष 13 जनवरी और 18 फरवरी को निरीक्षण कराया गया। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय, अलवर द्वारा इस स्थल पर किसी भी प्रकार के स्थाई निर्माण करने पर रोक लगी हुई है। इससे पहले विधायक कान्ति प्रसाद के मूूल प्रश्न के जवाब में सिंह ने बताया कि धार्मिक स्थल भृर्तहरि में पहले से ही एक ट्रस्ट गठित है। यह ट्रस्ट स्थान समाधि 1008 भृर्तहरि जी महाराज अलवर के नाम से राजस्थान सार्वजनिक प्रन्यास अधिनियम 1959 के तहत् पंजीकृत प्रन्यास है, जिसे 30 जुलाई 1985 को पंजीकृत किया गया था।
Published

और पढ़ें