ताजा पोस्ट

श्रमिकों को विशेष पैकेज की अपील

ByNI Desk,
Share
श्रमिकों को विशेष पैकेज की अपील
बेंगलुरु। कर्नाटक में विपक्ष के नेता सिद्धरमैया ने मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा से सोमवार को अपील की कि वे लॉकडाउन के कारण प्रभावित हुए किसानों, खेतिहर मजदूरों और विभिन्न क्षेत्र के कामगारों की मदद के लिए विशेष पैकेज की घोषणा करें। सिद्धरमैया ने अपने ये मांगें मुख्यमंत्री के साथ फोन पर हुई बातचीत के दौरान रखी जिसपर येदियुरप्पा ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि मुख्यमंत्री ने उन्हें सूचित किया है कि वह विपक्ष की ओर से दिए गए सुझावों को ध्यान में रखते हुए एक कार्यक्रम बनाएंगे। बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने इंदिरा कैंटीनों के जरीए गरीबों और जरूरतमंदों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराने को रोकने के सरकार के फैसले के संबंध में भी सिद्धरमैया से बात की। सिद्धरमैया ने शनिवार को येदियुरप्पा को पत्र लिखकर कोरोना वायरस संकट और बंद खत्म होने तक उनसे इंदिरा कैंटीन का प्रयोग गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने की अपील की थी। पूर्व मुख्यमंत्री ने यह पत्र तब लिखा था जब सरकार ने इंदिरा कैंटीन में मुफ्त भोजन उपलब्ध कराने को रोक दिया क्योंकि खाने की गुणवत्ता और कैंटीन के दुरुपयोग को लेकर चिंता बढ़ने लगी थी।सरकार ने फैसला किया कि सब्सिडी पर मिलने वाला भोजन पहले की ही तरह दिया जाएगा।येदियुरप्पा ने फोन पर बातचीत के दौरान सिद्धरमैया को बताया कि तय कीमत पर भोजन उपलब्ध कराने का फैसला दुरुपयोग को रोकने के लिए लिया गया।
Published

और पढ़ें