ताजा पोस्ट

विदेशी पर्यटकों की सहायता के लिए विशेष पोर्टल

ByNI Desk,
Share
विदेशी पर्यटकों की सहायता के लिए विशेष पोर्टल
नई दिल्ली। केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय ने पूर्णबंदी के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे विदेशी पर्यटकों की सहायता के लिए एक पोर्टल शुरू किया है जिस पर विभिन्न सेवाओं से जुड़ी जानकारियां दी गई हैं। इस पोर्टल का नाम ‘स्ट्रैंडेड इन इंडिया’ है और इसका उद्देश्य विदेशी पर्यटकों के लिए एक सहायक नेटवर्क के रूप में काम करना है। मंत्रालय की ओर से कहा गया है पूरी दुनिया कोरोना वायरस के चलते अचानक पैदा हुए हालात का सामना कर रही है इसे देखते हुए सरकार ने विदेशी पर्यटकों की सहायता के लिए यह कदम उठाया है। इस पोर्टल पर कोविड-19 हेल्पलाइन नंबर या कॉल सेंटरों से जुड़ी व्यापक जानकारी उपलब्ध है। साथ ही विदेश मंत्रालय के नियंत्रण कक्षों से जुड़ी जानकारी और दूरभाष नंबर भी दिये गये हैं।
Published

और पढ़ें