ताजा पोस्ट

रफ्तार का कहर! ट्रक ने सोते हुए लोगों को कुचला, 4 की मौत

ByNI Desk,
Share
रफ्तार का कहर! ट्रक ने सोते हुए लोगों को कुचला, 4 की मौत
दिल्ली | Delhi Road Accident : राजधानी दिल्ली एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जिसमें एक ट्रक नींद में सो रहे लोगों पर काल बनकर टूट पड़ा और उन्हें रौंदता हुआ वहां से फरार हो गया। बेकाबू ट्रक ने 6 लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। ये भी पढ़ें:- थरूर क्या पवार जितना वोट ले पाएंगे? दो घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज Delhi Road Accident : पुलिस के अनुसार, दिल्ली के सीमापुरी इलाके में डीटीसी डिपो रेडलाइट के पास बीती रात एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे सो रहे 6 लोगों को कुचल दिया। जिससे 4 लोगों की मौत हो गई और दो घायल है जिसका अस्पताल में इलाज जारी है, लेकिन उसकी भी हालत नाजुक बनी हुई है। दर्दनाक हादसे में मारे गए लोगों की पहचान 52 साल के करीम, 38 साल के शाह आलम, 25 साल के छोटे खान और 45 साल के राहुल के रूप में हुई है। जबकि 16 साल का मनीष और 30 साल का प्रदीप घायल हैं। जिनका इलाज जारी है। ये भी पढ़ें:- नाथ को सोनिया पर भरोसा राहुल से दिक्कत क्या..! अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रक चालक मौके से फरार Delhi Road Accident : जानकारी में सामने आया है कि, ये दर्दनाक हादसा देर रात करीब 2 बजे हुआ है। ऐसे में अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया वहीं, मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हादसे पर मामला दर्ज कर ट्रक चालक का पता लगाने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। ये भी पढ़ें:-पहले ही मैच में आस्ट्रेलिया के सामने टीम इंडिया ने टेके घुटने, 4 विकेट से शर्मनाक हार
Published

और पढ़ें