ताजा पोस्ट

संकट की घड़ी में एकजुट होकर देश का साथ दें : राज्यपाल

ByNI Desk,
Share
संकट की घड़ी में एकजुट होकर देश का साथ दें : राज्यपाल
जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कोरोना महामारी के चलते संकट की घड़ी में लोगों से लॉक डाउन का पालन करने और धीरज बनाये रखने का आह्वान किया है। मिश्र ने आज कहा कि संकट की इस घड़ी में सभी को एकजुट होकर देश का साथ देना है। उन्होंने कहा कि इस वक्त घर में रहना ही देश की सच्ची सेवा है। उन्होंने कहा कि एक परिवार के सदस्य के नाते मेरा प्रदेशवासियों से निवेदन है कि किसी भी आपात स्थिति में जरूरत के लिए हेल्पलाइन नम्बरों पर फोन करें ताकि प्रशासन से तुरन्त आवश्यक मदद और चिकित्सा मिल सके। राज्यपाल ने कहा कि याद रखिए आप एकांत में है, अकेले नही। मिश्र ने कहा कि यदि आपके आसपास ऐसे लोग हैं, जिनके पास खाने का सामान नहीं है, तो उनकी मदद अवश्य करें। समाज के किसी भी व्यक्ति से भेदभाव न करें। मदद करें लेकिन एक मीटर की दूरी जरूर रखें और साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें। कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव ही इसका इलाज है। हम लोगों को इस बीमारी से बचने के लिए सावधानियां बताई गई हैं इन एहतिहात का हमें पालन करना है। यह हमारे स्वयं के लिए तो जरूरी है ही साथ ही हमारे घर, परिवार, समाज, प्रदेश और देश भी सुरक्षित रह सकेगा।
Published

और पढ़ें