ताजा पोस्ट

राज्यों को केन्द्र से नहीं मिल रही है अपेक्षित राशि : जयराम

ByNI Desk,
Share
राज्यों को केन्द्र से नहीं मिल रही है अपेक्षित राशि : जयराम
नई दिल्ली। कांग्रेस के जयराम रमेश ने बुद्धवार राज्यों को केन्द्र से मिलने वाले राजस्व में कमी आने पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस मामले में दिये गये वचन का उल्लंघन किया जा रहा है। रमेश ने राज्यसभा में शून्य काल में यह मामला उठाते हुए कहा राज्यों को केन्द्र से मिलने वाले राजस्व में 12 प्रतिशत की कमी आयी है जो गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि पहले यह राशि 42 प्रतिशत थी लेकिन अब मात्र 30 फीसदी ही रह गयी है। उन्होंने कहा कि राज्याें को 42 प्रतिशत राजस्व देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गयी थी लेकिन सरकार इस पर कायम नहीं रही है। उन्होंने कहा कि यह गंभीर विषय है और केन्द्र राज्यों काे उनका हक दे। कांग्रेस के ही दिग्विजय सिंह ने कहा कि राज्यों को अपेक्षित राशि न मिलने से उनकी अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश को केन्द्र से मिलने वाली बहुत बड़ी रकम नहीं मिल सकी है। सरकार को इस पर तत्काल ध्यान देना चाहिए और मध्यप्रदेश सहित सभी राज्यों को उनके हिस्से की राशि जारी की जाए।
Published

और पढ़ें