ताजा पोस्ट

डब्ल्यूएचओ की फंडिंग रोकना खतरनाक : बिल गेट्स

ByNI Desk,
Share
डब्ल्यूएचओ की फंडिंग रोकना खतरनाक : बिल गेट्स
वाशिंगटन। माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के सह संस्थापक और अध्यक्ष बिल गेट्स ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के लगातार बढ़ते हुए संक्रमण के बीच अमेरिका की ओर से विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की फंडिंग रोकने को खतरनाक करार दिया है। गेट्स ने ट्वीट कर कहा कि इस वैश्विक स्वास्थ्य संकट के दौरान डब्ल्यूएचओ की फंडिंग रोकना खतरनाक है।माइक्रोसॉफ्ट अध्यक्ष ने कहा कि डब्ल्यूएचओ की ओर से किए जा रहे कार्यों से कोविड-19 के संक्रमण को तेज गति से फैलने से रोकने में मदद मिली है यदि डब्ल्यूएचओ का काम रुक जाता है तो कोई दूसरा संगठन उसका स्थान नहीं ले सकता। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में विश्व को डब्ल्यूएचओ की पहले से कहीं अधिक आवश्यकता है।इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को दिए जाने वाले फंड को रोकने का निर्देश दिया है।  ट्रम्प ने डब्ल्यूएचओ पर कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को फैलने से रोकने में असफल रहने तथा इससे संबंधित सही जानकारी छुपाने का आरोप लगाया है। उन्होंने मंगलवार को व्हाइट हाउस में नियमित प्रेस वार्ता के दौरान कहा,“आज मैं अपने प्रशासन को डब्ल्यूएचओ की फंडिंग रोकने का निर्देश दे रहा हूं। कोविड-19 को लेकर कुप्रबंधन और इसके बढ़ते हुए संक्रमण को छुपाने में डब्ल्यूएचओ की भूमिका की समीक्षा की जाएगी। गौरतलब है कि अमेरिका डब्ल्यूएचओ को प्रति वर्ष 40 से 50 करोड़ डॉलर की वित्तीय सहायता प्रदान करता है।
Published

और पढ़ें