ताजा पोस्ट

दिल्ली हिंसा के दोषियों पर हो कड़ी कार्रवाई: कांग्रेस

ByNI Desk,
Share
दिल्ली हिंसा के दोषियों पर हो कड़ी कार्रवाई: कांग्रेस
नई दिल्ली। कांग्रेस ने दिल्ली और देश की जनता से सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने की अपील करते हुए मंगलवार को कहा कि नृशंस दंगों के दोषियों, असली अपराधियों, उपद्रवियों और उन्हें भड़काने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पार्टी मुख्यालय में संबोधित करते हुए कि राजधानी दिल्ली में बेहिसाब और अंधाधुंध हिंसा, आगजनी, पत्थरराव और हत्या की घटनाओं ने देश का सीना छलनी कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस समय भी दिल्ली के कई हिस्सों में हिंसा का तांडव चल रहा है और यह किसी को मंजूर नहीं है। कांग्रेस हिंसा में मारे गये हेड कांस्टेबल रतनलाल और चार अन्य नागरिकों की मौत पर गहरा शोक और दुख व्यक्त करती है और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त करते हैं। पार्टी दिल्ली पुलिस के उपायुक्त अमित शर्मा और 100 से अधिक घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी करती है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों पर हमला करना निंदनीय है और इसके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
यह खबर भी पढ़ें:- कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव हो
कांग्रेस नेता ने कहा कि कुछ सांप्रदायिक शक्तियां अपने राजनीतिक स्वार्थों के चलते पिछले काफी समय से समाज को बांटने और धर्म के आधार पर ध्रुवीकरण करने का षडयंत्र कर रही हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस दिल्ली और देश की जनता से साम्प्रदायिक सद्भाव बनाए रखने और देश को धर्म-मजहब के आधार पर बांटने वाली फिरकापरस्त ताकतों के गलत मंसूबों को विफल करने की अपील करती हैं। पार्टी इन नृशंस दंगों की कड़ी निंदा करती हैं और दोषियों की पहचान कर असली अपराधियों, उपद्रवियों और उन्हें भड़काने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाई की मांग करती हैं। सुरजेवाला ने कहा कि जब कोई विदेशी मेहमान देश के दौरे पर हो तो ऐसे में केन्द्र सरकार, राज्य सरकार और पुलिस को अतिरिक्त सचेत होना चाहिए था, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्रालय और दिल्ली की नवनिर्वाचित सरकार राजधानी में हो रही हिंसा, आगजनी, पत्थरराव और हत्याओं से इस प्रकार से बेखबर और अंजान बने हुई है, मानो राजधानी में कानून- व्यवस्था उपद्रवियों के हाथ में सौंप दी गई हो। उन्होंने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, दिल्ली के मुख्यमंत्री ये सुनिश्चित करें कि जमीन पर शांति हो और भाईचारा बना रहे। उन्होंने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कांग्रेस का हर कार्यकर्ता शांति, सौहार्द और भाईचारा बनाने के लिए साथ खड़ा है।
Published

और पढ़ें