लखनऊ। पर्वतीय प्रदेश जम्मू कश्मीर के छात्रों के एक दल ने उत्तर प्रदेश की पर्यटन नगरी आगरा का दौरा किया और विश्व प्रसिद्ध ताज महल की सुदंरता को नजदीक से निहारा। जम्मू-कश्मीर और देश के पूर्वोत्तर क्षेत्रों के बच्चों में शैक्षिक जागरूकता और क्षमता निर्माण भ्रमणों के आयोजन के सेना की कवायद के तहत जम्मू कश्मीर में रामबन जिले के 35 छात्रों और पांच शिक्षकों के दल ने आगरा के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया।
ये छात्र पहली बार ताजमहल और आगरा किले की भव्यता और राजसी सुन्दरता के गवाह बने । इस दौरान उन्हें पैराशूट ब्रिगेड के सैनिको से बातचीत करने का भी अवसर प्राप्त हुआ। जम्मू वापसी से पहले उन्हे अंगूरी बाग, इतामाद-उद-दौला का मकबरा, अकबर का मकबरा, फतेहपुर सीकरी और जामा मस्जिद जैसे अन्य ऐतिहासिक स्थलों का दौरा करने का अवसर मिला । छात्रों ने सेना द्वारा देश के इन ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराने की पहल पर खुशी व्यक्त की।