ताजा पोस्ट

विद्यार्थी परीक्षाओं के लिये न हों परेशान : राजाराम

ByNI Desk,
Share
विद्यार्थी परीक्षाओं के लिये न हों परेशान : राजाराम
जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. राजाराम यादव ने छात्रों से शिक्षण सत्र की चिंता किये बगैर अच्छे स्वास्थ्य के लिये लाकडाउन का ईमानदारी से पालन करने की सलाह देते हुये कहा कि विश्वविद्यालय खुलने पर छात्रों की समस्याओं का निदान प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा। डा यादव ने जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर के महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों,अधिकारियों, प्रबंधकों, कर्मचारियों और नागरिकों के प्रति आभार जताते हुये कहा कि वे कोविड-19 नामक वैश्विक महामारी से निपटने के लिए लाकडाउन का अक्षरश: पालन करे। विश्वविद्यालय खुलने पर छात्रों की समस्याओं को प्राथमिकता के तौर पर निपटाया जाएगा। उन्होंने 24 घंटे काम करने वाले जिला प्रशासन, पुलिस अधिकारी, चिकित्सक, पैरा मेडिकल स्टाफ, संगठनों और मीडिया के प्रति भी आभार जताया और कहा कि इनका मनोबल बढ़ाने के लिए हमें इनका सहयोग और समर्थन करते रहना चाहिए। कुलपति ने कहा कि विद्यार्थी परीक्षा और अन्य समस्याओं को लेकर चिंतित नहीं हो। संकट की इस घड़ी में वे संयम से काम लें। विश्वविद्यालय खुलने के बाद उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के तौर पर निपटाया जाएगा।
Published

और पढ़ें