ताजा पोस्ट

क्विक रिएक्शन मिसाइल प्रणाली का सफल परीक्षण

ByNI Desk,
Share
क्विक रिएक्शन मिसाइल प्रणाली का सफल परीक्षण
नई दिल्ली। देश में ही बनायी गयी सतह से हवा में मार करने वाली क्विक रिएक्शन मिसाइल प्रणाली का आज ओड़िशा स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज से सफल परीक्षण किया गया। इसके साथ ही इस मिसाइल हथियार प्रणाली के विकासात्मक परीक्षण सफलतापूर्वक पूरे हो गये हैं और इसे वर्ष 2021 तक हथियारों के बेड़े में शामिल किये जाने की संभावना है। इस परीक्षण से मिसाइल की क्षमता साबित हो गयी है। रक्षा मंत्रालय के अनुसार मिसाइल ने हवा में लक्ष्य पर सटीक निशाना लगाया और अपने सभी उद्देश्यों को पूरा किया। परीक्षण पर ग्राउंड टेलीमिट्री सिस्टम, रेंज राडार सिस्टरम और इलेक्ट्रो ऑप्टिकल ट्रेकिंग प्रणाली से पूरे समय कड़ी नजर रखी गयी। क्विक रिएक्शन मिसाइल पूरी तरह स्वचालित कमान और नियंत्रण प्रणाली , बैटरी निगरानी राडार , मल्टीफंक्शन राडार और लांचर पर काम करती है। यह मिसाइल 360 डिग्री पर लक्ष्य को कवर करने में सक्षम है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और डीआरडीओ के अध्यक्ष डा जी सतीश रेड्डी ने इस मिसाइल प्रणाली से जुड़े वैज्ञानिकों की टीम को बधायी दी है।
Published

और पढ़ें