Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सूडान से एक लाख लोग का पलायन, युद्ध विराम कल से लागू

जेनेवा। संयुक्त राष्ट्र (United Nations) के अनुसार सूडान (Sudan) में पिछले महीने की 15 तारीख से प्रतिद्वंद्वी सैन्य गुटों के बीच संघर्ष के बाद से एक लाख से अधिक लोग सूडान से पलायन कर गए हैं। तीन लाख चौंतीस हजार से अधिक लोग देश के भीतर ही विस्थापित हैं। सूडान में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कोऑर्डिनेटर अब्दो डिंग ने कहा कि दो हफ्ते से अधिक के भीषण गृह युद्ध के कारण देश के मानवीय संकट ने भारी आपदा का रूप ले लिया है।

इस बीच, राजधानी खारतूम में सेना और पैरा-मिलिटरी रैपिड सपोर्ट फोर्सेस (Rapid Support Forces ) के बीच युद्ध विराम पर सहमति के बावजूद लड़ाई जारी है। संकट का समाधान करने और युद्धरत गुटों को वार्ता के लिए राजी करने के राजनयिक प्रयास जारी हैं। दक्षिणी सूडान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि सेना और आरएसएफ के बीच सात दिन के नए युद्ध विराम के बारे में सैद्धांतिक रूप से सहमति हो गई है, जो कल से लागू होगा। दोनों ने वार्ता के लिए अपने प्रतिनिधि भेजने का भी वायदा किया है। यदि बातचीत होती है तो संघर्ष शुरू होने के बाद से दोनों पक्षों के बीच यह पहली बैठक होगी।

Exit mobile version