ताजा पोस्ट

काबुल के होटल में सुसाइड अटैक से हिला चीन, अपने नागरीकों के लिए मांगी सुरक्षा

ByNI Desk,
Share
काबुल के होटल में सुसाइड अटैक से हिला चीन, अपने नागरीकों के लिए मांगी सुरक्षा
नई दिल्ली | Kabul Suicide Attack: अफगानिस्तान में तालिबानी हुकूमत के आते ही एक बार फिर से पहले की तरह बम धमाके आम बात होते जा रहे है। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को एक होटल पर सुसाइड अटैक हुआ है। बताया जा रहा है कि, होटल पर ऑटोमैटिक हथियारों से लैस आतंकवादियों ने हमला किया है। ये भी पढ़ें:- अफगान सेना ने पाक क्षेत्र में दागे रॉकेट, छह नागरिकों की मौत होटल में ठहरे हुए है चीनी नागरिक Kabul Suicide Attack: जानकारी के अनुसार, आतंकियों ने जिस होटल को निशाना बनाया है वह होटल काबुल के शारेनो क्षेत्र में स्थित है। इस होटल में चीनी नागरिक ठहरे हुए है। हमलावरों ने सुसाइड जैकेट पहनी हुई है। होटल में जोरदार धमाके की खबर है। इस चीनी होटल में चीन और अन्य देशों के अंतरराष्ट्रीय मेहमान रुकते हैं। होटल में फायरिंग की खबरें भी सामने आ रही हैं। ये भी पढ़ें:- 2024 के लिए एक ‘विकल्प’ की कवायदः अखिलेश यादव चीन तक को हिला दिया अफगानिस्तान ने Kabul Suicide Attack: आपको बता दें कि, रविवार को ही राजधानी काबुल में चीन के राजदूत वांग यू ने अफगानिस्तान के उप विदेशमंत्री शेर मोहम्मद स्तानकज़ई से मुलाकात की थी। ऐसे में अभी भी होटल में कई चीनी नागरिक मौजूद हैं। इस हमले के बाद से चीन में भी हड़कंप मचा हुआ है। चीन ने अफगानिस्तान में अपने दूतावास और नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है और उनके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के लिए कहा है। ये भी पढ़ें:- मेहमान बन इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराई टेस्ट सीरीज, अब सूपड़ा न साफ कर दे पाकिस्तानी दूतावास को भी बनाया था निशाना Kabul Suicide Attack: .गौरतलब है कि, बीते हफ्ते ही काबुल में पाकिस्तान के दूतावास को निशाना बनाया गया था और हमला किया गया था। जब से अमेरिकी सेना ने अफगानिस्तान छोड़ा है तब से तालिबानी लड़कों का आतंक एक बार फिर से देखने को मिल रहा है। ये भी पढ़ें:- जयंत मलैया के अमृत महोत्सव में भाजपा नेताओं का जमावड़ा
Published

और पढ़ें