Mathura: पति-पत्नी के रिश्ते में अक्सर झग़ड़े हो जाते हैं. कहा जाता है कि जो कपल ज्यादा झगड़ा करता है, उनके बीच प्यार भी उतना ही होता है. लेकिन आज हम आपको जो बताने जा रहे हैं वो हैरान करने वाला मामला है, इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ये यूपी के मथूरा का है. जहां एक पति अपनी पत्नी से झगड़ा कर नाराज हो कर घर से निकल गया. घर से निकलने के बाद वो गुस्से में लाल होकर ट्रेन की पटरियों पर लेट गया. छोड़ी ही देर में ट्रेन भी आ गई और उसके उपर से पार हो गई . लेकिन शायद भगवान को कुछ और ही मंजूर था. ट्रेन के उपर से पार होने के बाद भी उसे कुछ नहीं हुआ.
पत्नी से झगड़े के बाद रेलवे ट्रैक पर लेट गया युवक, ऊपर से चली गई ट्रेन लेकिन नहीं आई खरोंच pic.twitter.com/jxZhjEj4FM
— NBT Uttar Pradesh (@UPNBT) May 31, 2021
घर से आत्महत्या के लिए ही निकला था युवक
युवक को पटरियों में लेटता देख लोग चिल्लाने लगे. लेकिन जबतक लोग मदद के लिए आगे आते तबतक बहुत देर हो चुकी थी, ट्रेन युवक के उपर से पार हो गई थी. लेकिन ट्रेन के पार होने का बाद कपड़ो को झाड़ते हुए युवक एक बार फिर खड़ा हो गया. लोगों ने जब उससे आकर पूछा तो उसने कहा कि वो अपने घर से आत्महत्या करने के लिए निकला था. युवक ने बताया कि उसकी पत्नी से उसकी बिल्कुल नहीं पट रही थी. युवक ने कहा कि उसकी पत्नी ने उसे परेशान कर दिया था, इसलिए वो घर से झगड़ा कर नाराज होकर निकल गया था.
लोगों ने समझा कर वापस भेजा घर
युवक की जान बचने के बाद वहीं मौजूद लोगों ने भी राहत की सांस ली. लोगों का कहना था कि ऐसा विरले ही होता है कि कोई चलती ट्रेन के नीचे आ जाए और उसे कुछ ना हो. युवक की पूरी बात सुनने के बाद युवक को लोगों ने युवक को काफी समझाया. लोगों के समझाने के बाद युवक ने भी माना कि उसे आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठाना चाहिए था, इसके बाद वो अपने घर लौट गया. घर पर उसकी पत्नी को भी किसी ने इस बात की जानकारी दे दी थी जिसके बाद पत्नी भी अपने पति को खोजती हुई वहां पहुंच गई.
इसे भी पढें – भरतपुर राजपरिवार में कलह, पिता विश्वेन्द्रसिंह और पुत्र अनिरुद्धसिंह में सियासती जंग निजी लड़ाई के रूप में बदली