ताजा पोस्ट

Delhi High Court ने फिर दिखाए कड़े तेवर कहा-ऑक्सीजन आपूर्ती में बाधा उत्पन्न करने वाले व्यक्ति को 'लटका देंगे'

Share
Delhi High Court ने फिर दिखाए कड़े तेवर कहा-ऑक्सीजन आपूर्ती में बाधा उत्पन्न करने वाले व्यक्ति को 'लटका देंगे'
New Delhi : High Court ने ऑक्सीजन की कमी के देखते हुए आज फिर कड़े तेवर देखाए. कोर्ट ने कहा कि अगर केंद्र, राज्य या स्थानीय प्रशासन का कोई अधिकारी ऑक्सीजन की आपूर्ति में अड़चन पैदा कर रहा है तो ‘हम उस व्यक्ति को लटका देंगे.” न्यायमूर्ति विपिन सांघी (Justice Vipin Sanghi) और न्यायमूर्ति रेखा पल्ली (Justice Rekha Palli) की पीठ की ओर से उक्त टिप्पणी महाराजा अग्रसेन अस्पताल की एक याचिका पर सुनवाई के दौरान आई है. अस्पताल ने गंभीर रूप से बीमार कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी को लेकर उच्च न्यायालय का रुख किया है. अदालत ने दिल्ली सरकार से कहा कि वह बताए कि कौन ऑक्सीजन की आपूर्ति को बाधित कर रहा है. पीठ ने कहा, “ हम उस व्यक्ति को लटका देंगे. हम किसी को भी नहीं बख्शेंगे.”

आपूर्ति को बाधित करने वाले के बारे में दें जानकारी

दिल्ली हाईकोर्ट ने सरकार से कहा कि वह स्थानीय प्रशासन के ऐसे अधिकारियों के बारे में केंद्र को भी बताए ताकि वह उनके खिलाफ कार्रवाई कर सके. उच्च न्यायालय ने केंद्र से भी सवाल किया कि दिल्ली के लिए आवंटित प्रतिदिन 480 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उसे कब मिलेगी? अदालत ने कहा कि आपने (केंद्र ने) हमें (21 अप्रैल को) आश्वस्त किया था कि दिल्ली में प्रतिदिन 480 मीट्रिक टन ऑक्सीजन पहुंचेगी. हमें बताएं कि यह कब आएगी?” दिल्ली सरकार ने अदालत को सूचित किया कि उसे पिछले कुछ दिनों से रोजाना सिर्फ 380 मीट्रिक टन ऑक्सीजन ही मिल रही है और शुक्रवार को उसे करीब 300 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिली थी. इसके बाद अदालत ने केंद्र से सवाल किया. इसे भी पढ़ें- Oxygen Crisis के बीच यहां के गुरूद्वारे में शुरू किया गया ‘ऑक्सीजन लंगर’, सोशल साइट्स पर हो रही है जमकर सराहना

देश में गहराया हुआ है ऑक्सीजन संकट

इसके सभी राज्यों का हाल कुछ ऐसा ही है. क्योंकि सरकारी अस्पताल में मरीजों को बेड के साथ-साथ ऑक्सीजन की किल्लत से भी परेशानी उठानी पड़ रही है. परिस्थितियों कुछ ऐसी बन गई है कि अस्पताल प्रबंधन भी अब हाथ उठाने लगा है. कल दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों के बाद आज फिर एक बार राजस्थान के जयपुर में 20 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत ऑक्सीजन के अभाव में हो गई. इसके साथ ही पंजाब में भी ऑक्सीजन की कमी के कारण कोरोना संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया. ऐसे हालातों में ऑक्सीजन की सप्लाई करना केंद्र सरकार के लिए अभी सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है. इसे भी पढ़ें- Corona Update : कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुये यूपी और कर्नाटक ने लगाया वीकेंड कर्फ्यु, जानें क्या खुला और क्या रहेगा बंद
Published

और पढ़ें