ताजा पोस्ट

सुप्रीम कोर्ट में हड़कंप : 50 फीसदी स्टाफ कोरोना संक्रमित, जज करेंगे वर्क फ्रॉम होम के जरिए सुनवाई

ByNI Desk,
Share
सुप्रीम कोर्ट में हड़कंप : 50 फीसदी स्टाफ कोरोना संक्रमित, जज करेंगे वर्क फ्रॉम होम के जरिए सुनवाई
नई दिल्ली | देशभर में कोरोना वायरस (Covid 19) रोजाना नए मामलों में रिकॉर्ड तोड़ता जा रहा है। कई राज्यों में हालात चिंताजनक बन गए हैं। इन्हीं सबके बीच एक और बड़ी खबर आई है। अब देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court ) में भी कोरोना की मार से बच नहीं पाया है। यहां 50 फीसदी स्टाफ के कोरोना से संक्रमित होने की खबर सामने आई है। ये भी पढ़ें :- Corona Virus : खतरनाक दूसरी लहर, मरीज संख्या में भारत दूसरे स्थान पर, 24 घंटे में 1.68 लाख मामले, 904 मौतें सुप्रीम कोर्ट के 50 फीसदी स्टाफ के कोरोना से संक्रमित होने की खबर के बाद हंड़कंप मच गया है। ऐसे में इन बिगड़े हालात को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट के जजों ने फैसला लिया है कि वे अपने-अपने घरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई करेंगे। ये भी पढ़ें :- कोरोना से बचने के लिए घोड़े को दी जाने वाली दवा का इस्तेमाल कर रहे यहां के लोग देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट में कोरोना संक्रमण का साया पड़ने के बाद वहां हड़कंप मचा हुआ है। ऐसे सुप्रीम कोर्ट के पूरे परिसर को सैनिटाइज किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट की अब पीठें अपने निर्धारित समय से एक घंटे की देरी से बैठेंगी। साथ ही अब सभी जज अपने घर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिक के जरिए ही सुनवाई करेंगे। ये भी पढ़ें :- Corona के बढ़ते मामलों के बीच आई खुशखबरी, फ्लिपकार्ट का अडाणी समूह के साथ समझौता, हजारों लोगों को मिलेगी नौकरी गौरतलब है कि देशभर में कोरोना संक्रमण पिछले साल के सभी रिकाॅर्ड तोड़ता हुआ बेकाबू हो गया है। नए मामलों में रोजाना नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। सोमवार को देष में कोरोना के करीब 1 लाख 70 हजार नए मामले सामने आए हैं। साथ ही मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे में देशभर में 904 लोग कोरोना से काल का ग्रास बन गए हैं। ये भी पढ़ें :- कोरोना पर आस्था का प्रहार! Somvati Amavasya 2021 पर कुंभ के दूसरे शाही स्नान में श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
Published

और पढ़ें