nayaindia निर्भया के दोषी मुकेश की याचिका पर आज सुनवाई - Naya India
सर्वजन पेंशन योजना
ताजा पोस्ट

निर्भया के दोषी मुकेश की याचिका पर आज सुनवाई

ByNI Desk,
Share

नई दिल्ली। निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्याकांड के एक दोषी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई होगी। इस मामले में मौत की सजा पाए मुकेश कुमार सिंह ने दया याचिका नामंजूर करने के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के फैसले को चुनौती दी है। इस याचिका पर सर्वोच्च अदालत मंगलवार को सुनवाई करेगा।

जस्टिस आर भानुमति, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एएस बोपन्ना की पीठ मुकेश कुमार सिंह की इस याचिका पर मंगलवार को दोपहर साढ़े 12 बजे सुनवाई करेगी। निर्भया कांड में मौत की सजा पाने वाले दोषियों में से एक मुकेश कुमार सिंह की दया याचिका राष्ट्रपति ने 17 जनवरी को खारिज की थी। इसके बाद ही अदालत ने चारों मुजरिमों को एक फरवरी को मौत  होने तक फांसी पर लटकाने के लिए जरूरी वारंट जारी किया था।

इससे पहले, सोमवार को चीफ जस्टिस एसए बोबड़े, जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस सूर्यकांत की पीठ के सामने मुकेश की याचिका का जिक्र किया गया था। इस पर पीठ ने कहा था- यदि किसी व्यक्ति को फांसी पर लटकाया जाना है तो इससे ज्यादा महत्वपूर्ण मामला कुछ और नहीं हो सकता। पीठ ने कहा था कि यदि किसी व्यक्ति को एक फरवरी को फांसी दी जानी है तो अदालत के लिए यह एक सर्वोच्च प्राथमिकता का मामला है।

चीफ जस्टिस की पीठ ने मुकेश कुमार सिंह के वकील को मामलों के जिक्र के लिए नियुक्त अधिकारी के पास जाने के लिए कहा था क्योंकि फांसी देने की तारीख एक फरवरी तय है। मुकेश कुमार सिंह की सुधारात्मक याचिका सर्वोच्च अदालत में खारिज होने के बाद राष्ट्रपति के पास दया याचिका दायर की थी। अदालत ने एक अन्य दोषी अक्षय कुमार की सुधारात्मक याचिका भी खारिज कर दी थी। इस मामले में दो अन्य दोषियों – पवन गुप्ता और विनय कुमार शर्मा ने अभी तक सर्वोच्च अदालत में सुधारात्मक याचिका दायर नही की है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − five =

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें