ताजा पोस्ट

सुप्रीम कोर्ट का गडकरी को आने का मौखिक आमंत्रण

ByNI Desk,
Share
सुप्रीम कोर्ट का गडकरी को आने का मौखिक आमंत्रण
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने सार्वजनिक परिवहन में इलेक्ट्रिक तकनीक अपनाने संबंधी मामले की सुनवाई में सहयोग के लिए केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को वहां आने का मौखिक आमंत्रण दिया। मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने सुनवाई के दौरान केन्द्र सरकार के वकील से पूछा, “क्या परिवहन मंत्री आकर हमें इलैक्ट्रिक वाहनों की तकनीक की योजना की जानकारी दे सकते हैं?” न्यायमूर्ति बोबडे ने कहा कि इसे समन नहीं निमंत्रण समझें, क्योंकि इलेक्ट्रिक वाहनों के बारे में योजना की साफ़ तस्वीर अधिकारियों से ज़्यादा स्पष्ट उन्हें होगी। केंद्र सरकार के वकील ने कहा कि अगर केंद्रीय मंत्री को शीर्ष अदालत बुलाया जाएगा तो इसका राजनीतिक असर पड़ेगा। इसके बाद न्यायालय ने गडकरी को शीर्ष अदालत में आमंत्रित करने के लिए फिलहाल लिखित में कोई आदेश पारित नही किया। शीर्ष अदालत ने कहा, “हम सरकार को कोई आदेश नहीं दे रहे, बल्कि हम ये जानना और समझना चाहते है कि इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए सरकार के पास क्या योजना है?” न्यायमूर्ति बोबडे ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री ने इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर कई बार बयान जारी किया है, यदि वह चाहे तो अपने किसी अधिकारी को न्यायालय भेज सकते हैं, जो इस बारे में न्यायालय को पूरी जानकारी और योजना के बारे में बताये।” न्यायालय ने कहा कि प्रदूषण को लेकर समझौता नही किया जा सकता है। यह मामला न केवल दिल्ली एनसीआर के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण है। दो हफ़्ते बाद अगली सुनवाई होगी।
Published

और पढ़ें