ताजा पोस्ट

COVID-19 Update: देश में 6148 मरीजों की मौत ने फिर चौंकाया, 24 घंटे में सामने आए 94,052 नए मामले

Share
COVID-19 Update: देश में 6148 मरीजों की मौत ने फिर चौंकाया, 24 घंटे में सामने आए 94,052 नए मामले
नई दिल्ली | देशभर में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) की दूसरी लहर अब लगातार गिरावट की ओर है। देश के सभी राज्यों में अब कोरोना संक्रमित मरीज और कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या तेजी से कम हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 94,052 मामले सामने आए, जबकि 6148 मरीजों को मौत दर्ज हुई है। इसी के साथ इस दौरान 1,51,367 मरीज ठीक भी हुए हैं। हालांकि मौत का आंकड़ा कुछ बढ़ा है, क्यों कि बिहार में राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से मौतों के आंकड़ों में भारी संशोधन किया है जिसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 2,91,83,121 हो गए हैं। जिनमें अबतक 2,76,55,493 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसी के साथ देष में अबतक कुल 3,59,676 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है, जबकि देश में 11,67,952 मरीजों का इलाज जारी है। ये भी पढ़ें:- Covid 19 India Death Record : 6 हजार 148 मौत के साथ सबसे घातक 9 June, पूरी दुनिया में एक दिन में सर्वाधिक मौतों का रिकार्ड अब भारत के नाम महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 10,989 नए मामले आए हैं जबकि 261 मरीजों की मौत हो गई है। हालांकि यहां पिछले 24 घंटे में 16,379 मरीज रिकवर भी हुए। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार यहां नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 58,63,880 और कुल मृतक संख्या 1,01,833 हो गई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 337 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 36 लोगों मौत भी हुई। जबकि संक्रमण दर 0.46 फीसदी पहुंच गई। राजस्थान में बीते 24 घंटे के दौरान बुधवार को 520 नए कोरोना संक्रमित सामने आए। जबकि मंगलवार को इनकी संख्या 529 थी। हालांकि राहत थोड़ी ही रही। इसी के साथ बुधवार को 30 लोगों की कोरोना से मौत सामने आई है। राजस्थान में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 11,832 ही रह गई है। ये भी पढ़ें:- अध्ययन में चौंकाने वाला खुलासा! वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी संक्रमित कर सकता है कोरोना का ‘Delta’ Variant बिहार में राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से मौतों के आंकड़ों में भारी संशोधन किया, जिससे राज्य में मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 9429 हो गई, जो बुधवार को 5478 थी। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 709 नए मामले सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 1706 मरीज कोरोना संक्रमण से रिकवर भी हुए है। राज्य में अब 12 हजार 959 एक्टिव मामले हैं।
Published

और पढ़ें