समाचार मुख्य

स्वप्न दासगुप्ता ने राज्यसभा से इस्तीफा दिया

ByNI Desk,
Share
स्वप्न दासगुप्ता ने राज्यसभा से इस्तीफा दिया
नई दिल्ली।  राज्यसभा में मनोनीत श्रेणी का सांसद रहते भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर विपक्ष के निशाने पऱ आए स्वप्न दासगुप्ता ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है। जाने-माने पत्रकार दासगुप्ताने मंगलवार को उच्च सदन से अपना इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा इस आग्रह के साथ सभापति को सौंपा कि इसे बुधवार तक स्वीकार कर लिया जाए। असल में, भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दिया है, लेकिन चूंकि वे फिलहाल राज्यसभा में मनोनीत श्रेणी के सांसद हैं, इस वजह से तृणमूल कांग्रेस ने इसकी संवैधानिकता पर सवाल उठाया था। भाजपा के जानकार सूत्रों का कहना है कि दासगुप्ता को चुनाव लड़ाने का फैसला यह संदेश देने के लिए किया गया कि पार्टी सरकार बनाने जा रही है और नई सरकार में उनकी अहम भूमिका होगी। दासगुप्ता ने इस्तीफा देने के बाद एक निजी टेलीविजन चैनल से कहा- राज्यसभा में मुझे राष्ट्रपति की ओर से नामित किए गए खास सदस्य का दर्जा मिला हुआ है। मैं इन चुनावों में तारकेश्वर से बीजेपी के कैंडिडेट के तौर पर चुनाव लड़ा रहा हूं। जाहिर है इन दोनों के बीच बहुत सी चीजें हैं। नामांकन प्रक्रिया में यह सारे काम निपटाने होंगे और जब तक मैं अपना नामांकन पत्र डालूंगा, तब तक सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने कहा- मैंने अभी तक अपना नामांकन नहीं भरा है। मैं गुरुवार या शुक्रवार तक भर सकता हूं। इससे पहले दासगुप्ता को भाजपा की टिकट मिलने के बाद तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने सोमवार को उनकी सदस्यता रद्द करने की मांग की की थी। उन्होंने कहा था कि मनोनीत श्रेणी के किसी भी सांसद को छह महीने के अंदर ही पार्टी ज्वाइन करनी होती है। ऐसे में अगर दासगुप्ता भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ते हैं तो उनकी सदस्यता जाएगी या वे इस्तीफा देंगे।
Published

और पढ़ें