nayaindia तमिलनाडु को कोरोना के खात्मे की उम्मीद - Naya India
सर्वजन पेंशन योजना
ताजा पोस्ट| नया इंडिया|

तमिलनाडु को कोरोना के खात्मे की उम्मीद

चेन्नई। देश में कोविड-19 के संक्रमण के मामलों में लिहाज से शीर्ष चार राज्यों में से एक तमिलनाडु में पिछले हफ्ते के दौरान नए मामलों की संख्या में कमी आनी शुरू हो गई और अब उसे आने वाले दिनों में संक्रमण के मामलों में गिरावट आने की उम्मीद है।

अधिकारियों ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा अपनाए रुख को इसके पीछे की वजह बताया है।

राज्य में इस संक्रामक रोग से 15 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्री सी. विजय भास्कर ने कल कहा, पिछले तीन दिनों में कोविड-19 के मामलों में कमी देखी गई है जो यह दिखाता है कि बीमारी पर प्रभावी रूप से निगरानी की हमारी कोशिशों, उचित एहतियाती कदम उठाने और नियंत्रण की योजनाओं के नतीजे मिलने शुरू हो गए हैं।

तमिलनाडु में स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसके पीछे की एक वजह सरकार द्वारा नयी दिल्ली में तबलीगी जमात के कार्यक्रम से लौटे सभी करीब 1,500 लोगों की जांच करना बताया है। इस बीमारी से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों जैसे कि चेन्नई में नगर निकाय निवासियों पर नजर रख रहा है, घर-घर जाकर नए मामलों का पता लगाया जा रहा है और इसके अलावा इलाकों को सील करने जैसे कदम उठाए गए हैं।

एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि विदेश और देश के अन्य हिस्सों की यात्रा करने वाले लोगों और उनके रिश्तेदारों की निगरानी की जा रही है। बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़ने पर मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी के नेतृत्व वाले प्रशासन को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में महामारी के मामले कम होंगे और संभवत: नए मामले जल्द ही ‘‘शून्य’’ पर पहुंच सकते हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − five =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
ठाकुर का राहुल पर तंजः जिसकी दादी ने सावरकर का सम्मान किया, वह कर रहे हैं अपमान
ठाकुर का राहुल पर तंजः जिसकी दादी ने सावरकर का सम्मान किया, वह कर रहे हैं अपमान