खेल समाचार

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट और टी20 के लिए टीम इंडिया की घोषणा, बुमराह होंगे उपकप्तान, इनको मिला मौका

ByNI Sports Desk,
Share
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट और टी20 के लिए टीम इंडिया की घोषणा, बुमराह होंगे उपकप्तान, इनको मिला मौका
नई दिल्ली | IND vs SL Series: भारत और श्रीलंका के बीच शुरू होने जा रही टेस्ट और टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की आज शनिवार को घोषणा कर दी गई है। इस टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियां को बाहर कर दिया गया है तो कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है तो टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान होने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये भी पढ़ें:- भारतीय टीम के सर्वेसर्वा बने हिटमैन, अब मिली एक और जिम्मेवारी… इनकी टीम से छुट्टी IND vs SL Series: पिछली सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन को देखते हुए श्रीलंका के खिलाफ सीनियर खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा की टेस्ट टीम से छुट्टी कर दी गई है। जबकि, उत्तर प्रदेश के युवा खिलाड़ी सौरभ कुमार को टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा कुलदीप यादव की भी टेस्ट टीम में वापसी हुई है। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में चोटिल होने के बाद केएल  राहुल श्रीलंका के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच की श्रृंखला से भी बाहर हो गए हैं। ये भी पढ़ें:- BCCI ने की विराट औऱ पंत की छुट्ठी, वेस्ट इंडीज नहीं खेलेंगे आखिरी मैच… आपको बता दें कि, श्रीलंका के खिलाफ 24 फरवरी से टी20 सीरीज का आगाज होगा। उसके बाद 4 मार्च से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। टी20 मैंचों का कार्यक्रम - 24 फरवरी को पहला टी20 लखनऊ में - 26 फरवरी को दूसरा टी20 धर्मशाला में - 27 फरवरी को तीसरा टी20 धर्मशाला में टेस्ट मैंचों का कार्यक्रम - 4-8 मार्च पहला टेस्ट मैच मोहाली में - 12-16 मार्च दूसरा टेस्ट मैच (डे-नाइट) बेंगलुरु में ये भी पढ़ें:- पहले से व्यस्त है भारतीय टीम का शेड्यूल, ऐसे में ‘एशियन गेम्स’ के लिए शायद ही राजी हो BCCI… इंडिया की टी20 टीम रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन, ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, दीपक हुड्डा, आर जडेजा,युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मोहम्मद . सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान) इंडिया की टेस्ट टीम रोहित शर्मा (कप्तान), प्रियांक पांचाल, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत, आर जडेजा, जयंत यादव, आर अश्विन, कुलदीप यादव, सौरभ कुमार , मो. सिराज, उमेश यादव, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह (उकप्तान)
Published

और पढ़ें