नई दिल्ली | India Lost 1 One Test Ranking: टीम इंडिया का समय अच्छा नहीं चलता दिख रहा है। टीम को लगातार एक के बाद एक बड़े झटकों का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय टीम कल भी साउथ अफ्रीका के साथ हुए पहले वनडे में बुरी तरह से हार गई है। जबकि, इससे पहले टीम ने साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का मौका गंवा दिया था। ऐसे में टीम को अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल की टेस्ट रैंकिंग में बड़ा झटका लगा है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Test series against South Africa) गंवाने के बाद भारतीय टीम से नंबर एक का ताज भी छिन गया है।
ये भी पढ़ें:- भारत की टेनिस सुंदरी Sania Mirza ने किया संन्यास का ऐलान, कहा- 2022 होगा आखिरी सीजन
भारी पड़ गई दक्षिण अफ्रीका से हार
India Lost 1 One Test Ranking: टी-20 विश्वकप के बाद से ही टीम इंडिया को कई तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ा है। साउथ अफ्रीका से सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया 116 रेटिंग के साथ अब तीसरे स्थान पर आ गई है। बता दें कि, टीम इंडिया को सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें:- तीसरी लहर से कोहराम! 24 घंटे में 491 की मौत, 3.17 लाख से ज्यादा नए मरीज, एक्टिव केस 19 लाख पार
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उठाया फायदा, बनी नंबर वन
भारतीय टीम का नंबर वन का ताज छिनने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम एशेज सीरीज में इंग्लैंड को 4-0 से हराने के बाद वह 119 रेटिंग के साथ नंबर एक पर पहुंच गई है जबकि, इस रैंकिंग में न्यूजीलैंड 117 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर है और भारत को टेस्ट में मात देने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम अब पांचवे स्थान पर आ गई है।
ये भी पढ़ें:- अब उत्तराखंड में बदल सकती है मतदान की तारीख, पंजाब में चुनाव आयोग पहले ही कर चुका बदलाव
हार के बाद विराट ने छोड़ दी थी कप्तानी
बता दें कि, टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज हारने के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट टीम से भी कप्तानी छोड़ दी है। इससे पहले कोहली टी20 की कप्तानी को भी अलविदा कह चुके थे, जबकि, वनडे की कप्तानी से भी उन्हें पहले ही हटा दिया गया था।