Site icon Naya India

तेजस्वी ने सीबीआई के समन को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी

पटना। बिहार (Bihar) के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कथित जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में सीबीआई (CBI) द्वारा जारी समन को दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) में चुनौती दी है। सीबीआई ने तेजस्वी को 4, 11 और 14 मार्च के लिए तीन समन जारी किए थे, लेकिन वह व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए एक बार भी पेश नहीं हुए। बुधवार को उन्होंने हाईकोर्ट से सीबीआई के समन को रद्द करने की गुहार लगाई।

ये भी पढ़ें- http://नासिक-मुंबई ‘लॉन्ग मार्च’ में शामिल 40 किसान बीमार

याचिका पर सुनवाई गुरुवार को न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा (Dinesh Kumar Sharma) की अगुआई वाली पीठ करेगी। सीबीआई की विशेष अदालत ने बुधवार को नौकरी के बदले जमीन मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती को जमानत दे दी थी। सीबीआई ने इस मामले में कुल 16 लोगों को तलब किया था। (आईएएनएस)

Exit mobile version