ताजा पोस्ट

निविदा निष्पादन की कार्रवाई जल्द हो पूरी : नंदकिशोर

ByNI Desk,
Share
निविदा निष्पादन की कार्रवाई जल्द हो पूरी : नंदकिशोर
पटना। बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने प्रशासनिक स्वीकृति के बाद निविदा निष्पादन की कार्रवाई एक निश्चित समय के भीतर पूर्ण कराने का अधिकारियों को निर्देश दिया ताकि योजनाओं का कार्यान्वयन ससमय सुनिश्चित किया जा सके। यादव ने विभागीय समीक्षा बैठक के बाद आज बताया कि वर्ष 2019-20 में राज्य के 27 जिले में 1083.77 किलोमीटर लम्बाई वाले 139 पथों के उन्नयन एवं चैड़ीकरण के लिए 1903.30 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गयी है, जिनमें 94 नव अधिगृहित पथ शामिल हैं। उन्होंने बताया कि नव अधिगृहित पथों की लम्बाई 655.50 किलोमीटर एवं लागत 1103.87 करोड़ रुपये है। मंत्री ने बताया कि वर्ष 2019-20 में 264.43 करोड़ रुपये की लागत से तीन रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) सहित कुल 25 पुल-पुलियों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गयी है। उन्होंने बताया कि इनके अलावा 54 आरओबी के निर्माण के लिए रेलवे से कन्सेप्ट प्लान एवं जीएडी अनुमोदन प्राप्त कर शीघ्र इसकी स्वीकृति की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
Published

और पढ़ें