ताजा पोस्ट

चीन में कोरोना-लॉकडाउन से टेंशन, जिनपिंग कोरोना से तो जनता लॉकडाउन से परेशान

ByNI Desk,
Share
चीन में कोरोना-लॉकडाउन से टेंशन, जिनपिंग कोरोना से तो जनता लॉकडाउन से परेशान
नई दिल्ली | China Covid 19 Update: कोरोना संक्रमण ने चीन में एक बार फिर से कोहराम मचा दिया है। जिसके चलते चीनी सरकार पर खतरे के बादल मंडरा गए हैं। तमाम प्रतिबंधों और लॉकडाउन के बावजूद भी चीन में कोरोना संक्रमण रूकने का नाम नहीं ले रहा है। चीन में रविवार को भी 40,000 नए मामले सामने आए। जिसके चलते स्वाथ्य सेवाएं एक बार फिर से प्रभावित होने लगी है। चीनी जनता अब सरकार द्वारा लगाए जा रहे प्रतिबंधों और लॉकडाउन से थक चुकी है। जिसके चलते देश में लगातार विरोध प्रदर्शन की घटनाएं तेज होती जा रही है। लगातार पांच दिन से 40 हजार नए मामले चीन इस वक्त कोरोना संक्रमण को लेकर बेहद नाजुक स्थिति झेल रहा है। यहां लगातार पांचवें दिन कोरोना के 40 हजार मामले सामने आए हैं। वही राजधानी बीजिंग में कोरोना के करीब 4 हजार नए संक्रमित मिले हैं। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार, चीन में सोमवार को कोरोना के 39,452 नए मामले आए। ये भी पढ़ें:- …तो क्या कियारा आडवाणी जल्द बनने जा रही सिद्धार्थ दुल्हनिया, दे दिये ये संकेत! लॉकडाउन के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग चीन के शंघाई में शुरू हुई प्रदर्शन की आग अब राजधानी बीजिंग तक फैल गई है। चीनी लोगों ने सरकार द्वारा मनमाने तरीके से लगाए जा रहे लॉकडाउन का विरोध शुरू कर दिया है। जनता सड़क पर आकर नारेबाजी कर रही है। विरोध बढ़ता देख पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है। ये भी पढ़ें:- टीम इंडिया के चॉकलेट बॉय Shubman Gill का क्रिकेट करियर राष्ट्रपति जिनपिंग से इस्तीफे की मांग China Covid 19 Update: वहीं, शंघाई में प्रदर्शनकारियों ने सत्तारूढ़ राष्ट्रपति शी जिनपिंग से इस्तीफा देने की मांग कर डाली है। बीजिंग में सिंघुआ विश्वविद्यालय और नानजिंग में कम्यूनिकेशन यूनिवर्सिटी के छात्र भी अब प्रदर्शन पर उतर आए हैं। ये भी पढ़ें:- भारत जोड़ो यात्रा के वीडियो से एफआईआर बनी सियासी हथियार
Published

और पढ़ें