ताजा पोस्ट

पटना में आंतकी मॉड्यूल पकड़ा गया

ByNI Desk,
Share
पटना में आंतकी मॉड्यूल पकड़ा गया
पटना। बिहार पुलिस ने एक आतंकी मॉड्यूल का भांडाफोड़ किया है। पुलिस ने बताया है कि उसने चरमपंथी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी पीएफआई से जुड़े आतंकी मॉड्यूल का खुलासा किया है। पटना के फुलवारीशरीफ इलाके से दो आरोपियों को भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए संदिग्धों के पास कुछ दस्तावेज मिले हैं, जिनमें भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने का जिक्र है। इस बीच इस मॉड्यूल को लेकर पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिए बयान पर विवाद हो गया है। भाजपा के नेता नाराज हैं और उन्होंने बयान वापस लेने की मांग की है। पुलिस कार्रवाई की जानकारी देने के लिए हुई प्रेस कांफ्रेंस में पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने आरएसएस की तुलना पीएफआई से कर दी। उन्होंने कहा कि जिस तरह आरएसएस अपनी शाखा का आयोजन करते हैं, जिसमें लाठी चलाने की ट्रेनिंग दी जाती है, वैसे ही पीएफआई शारीरिक प्रशिक्षण के नाम पर युवाओं को ट्रेनिंग दे रहे थे और अपने एजेंडा और प्रोपेगेंडा के तहत युवाओं का ब्रेनवॉश कर रहे थे। भाजपा नेता इससे नाराज हैं। भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने एसएसपी से बयान वापस लेने और मांफी की मांग की है। बहरहाल, पुलिस ने बताया कि पकड़े गए संदिग्धों के 'इंडिया विजन 2047' टाइटल से एक दस्तावेज मिला है, जिसमें बहुसंख्यक समुदाय यानी हिंदुओं को वश में करने और गौरव वापस लाने के बारे में बात की गई है। इसमें 2047 तक भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने का जिक्र है। पुलिस ने बताया कि झारखंड के एक रिटायर पुलिस अधिकारी मोहम्मद जलाउद्दीन और स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया यानी सिमी के एक पूर्व सदस्य,  अतहर परवेज को पकड़ा गया है। परवेज  पीएफआई और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया यानी एसडीपीआई के लिए काम करता है। पुलिस ने बताया कि भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पिछले दो महीनों से आरोपियों के पास दूसरे राज्यों के लोग आ रहे थे। आने वाले लोग टिकट बुक करते समय और होटलों में रहने के दौरान अपना नाम बदल रहे थे। पुलिस ने बताया कि परवेज ने लाखों में चंदा जुटाया था। उसने स्थानीय लोगों को मार्शल आर्ट के नाम पर तलवारों और चाकुओं का इस्तेमाल करना सिखाया गया और आरोपियों ने दूसरों को धार्मिक हिंसा के लिए उकसाया था।
Tags :
Published

और पढ़ें