ताजा पोस्ट

सीआरपीएफ शिविर पर आतंकी हमला

ByNI Desk,
Share
सीआरपीएफ शिविर पर आतंकी हमला
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में तीन दिन के भीतर सुरक्षा बलों पर बड़ा हमला हुआ है। शनिवार को आतंकवादियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी सीआरपीएफ के एक बंकर पर ग्रेनेड से हमला किया। आतंकवादियों के इस हमले में एक सब इंस्पेक्टर बुरी तरह से घायल हुए हैं। हमला श्रीनगर के अली जान रोड के पास हुआ। घायल सब इंस्पेक्टर का नाम परवेज राणा है और वे सीआरपीएफ की 161वीं बटालियन में हैं। इससे पहले गुरुवार को दारहाल में हुए आतकंवादी हमले में चार जवान शहीद हुए थे। बहरहाल, श्रीनगर में सीआरपीएफ कैंप पर हमले की घटना के बाद स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ आतंकियों को पकड़ने के लिए इलाके में सघन जांच अभियान चला रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से श्रीनगर और जम्मू कश्मीर के अन्य जिलों में इस तरह की घटनाएं बढ़ गई हैं। इसी महीने की चार तारीख को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई थी। वहीं दो अन्य घायल हो गए थे। इससे पहले जून में जम्मू कश्मीर में प्रवासी कामगारों को आतंकियों ने अपना निशाना बनाया था। आतंकवादियों ने शोपियां जिले में प्रवासी कामगारों पर हमला किया था। अगलर जैनपोरा में आतंकवादियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले में चार मजदूर घायल हो गए थे और बडगाम में आतंकी हमले में एक प्रवासी श्रमिक की मौत हो गई थी और एक अन्य घायल हो गया था।
Published

और पढ़ें