शोपियां | Terrorists Shot Kashmiri Pandit: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का खूनी खेल लगातार जारी है। जब आतंकियों ने एक बार फिर से कायराना हरकत करते हुए कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाया है। जम्मू-कश्मीर में शोपियां जिले के चौदरीगुंड गांव में आतंकियों ने एक कश्मीरी पंडित को गोली मार दी है। घायल अवस्था में पंडित को अस्पताल ले जाया गया तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें:- पीएम मोदी ने सीएसआईआर सोसाइटी की बैठक की अध्यक्षता की
गोली मार के फरार हुए आतंकी
जानकारी के अनुसार, आतंकियों ने जिस कश्मीरी पंडित को गोली मारी है उसकी पहचान पूरन कृष्ण के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पूरन कृष्ण जब शोपियां के चौधरी गुंड में बाग लगाने जा रहा था तब रास्ते में आतंकियों ने उसको गोली मार दी और वहां से फरार हो गए। गंभीर हालत में कश्मीरी पंडित को अस्पताल ले जाया गया लेकिन देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत करार दे दिया।
ये भी पढ़ें:- परीक्षा में कपड़े उतारवाए जाने पर छात्रा ने लगाई आग, हालत गंभीर
नहीं ली किसी संगठन ने जिम्मदारी
इस आतंकी घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जो अभी भी जारी है। हालांकि, अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। पुलिस इस घटना की जांच में लगी हुई है।
ये भी पढ़ें:- लंपी वायरस से सवा तीन सौ से ज्यादा पशुओं की मौत
Terrorists Shot Kashmiri Pandit: आपको बता दें कि, कश्मीर घाटी पिछले कुछ महीनों से आतंकी आग में झुलस रही है। यहां आए दिन आतंकी किसी न किसी गैर कश्मीरी को अपनी गोली का शिकार बना रहे हैं। हालांकि, भारतीय सुरक्षाबल लगातार आतंकियों के खत्मे में लगे हैं बावजूद इसके आतंकियों की ये कायराना हरकत रूकने का नाम नहीं ले रही है।
ये भी पढ़ें:- चुनाव आयोग क्यों हिमाचल और गुजरात में अलग-अलग चुनाव करा रहा?