ताजा पोस्ट

थाईलैंड में पूर्व पुलिसकर्मी ने 34 लोगों की हत्या की

ByNI Desk,
Share
थाईलैंड में पूर्व पुलिसकर्मी ने 34 लोगों की हत्या की
बैंकॉक। थाईलैंड में गुरुवार को एक डे-केयर सेंटर में एक पूर्व पुलिसकर्मी ने अंधाधुंध गोली चला कर 34 लोगों की हत्या कर दी, जिसमें 22 बच्चे शामिल हैं। बताया जा रहा है कि हमलावर ने खुद को गोली मारने से पहले अपनी पत्नी और बच्चे को भी मार डाला। इस घटना से थाईलैंड के लोग दहशत में हैं। 22 बच्चों सहित 34 लोगों की हत्या करने वाले इस पूर्व पुलिसकर्मी को नशीली दवाओं से संबंधित कारणों की वजह से पिछले साल सेवाओं से छुट्टी दे दी गई थी। जिला अधिकारी जिदापा बूनसोम ने अंतरराष्ट्रीय न्यूज एजेंसी ‘रायटर’ को बताया कि जब बंदूकधारी डे-केयर में आया तो उस समय दोपहर के भोजन का समय था और करीब 20 बच्चे एक जगह मौजूद थे। जिदापा ने कहा कि उस व्यक्ति ने पहले आठ महीने की गर्भवती एक शिक्षिका सहित चार या पांच कर्मचारियों को गोली मारी। उसके बाद उससने बच्चों पर गोलियां चलानी शुरू की। थाईलैंड में बंदूक रखने की दर अनेक एशियाई देशों की तुलना में अधिक है। अवैध हथियार भी यहां आम हैं। हालांकि थाईलैंड में इस तरह की बड़ी गोलीबारी की घटना कम ही होती हैं, लेकिन 2020 में भी एक प्रोपर्टी डील से नाराज सैनिक की चार स्थानों पर की गई फायरिंग में कम से कम 29 लोग मारे गए थे और 57 लोग घायल हो गए थे।
Published

और पढ़ें