nayaindia उम्रकैद की सजा काट रहे शराब कारोबारी की जमानत मंजूर - Naya India
सर्वजन पेंशन योजना
ताजा पोस्ट| नया इंडिया|

उम्रकैद की सजा काट रहे शराब कारोबारी की जमानत मंजूर

प्रयागराज। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एक शराब कारोबारी की उम्रकैद की सजा निलंबित करते हुये उसे जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।

अदालत ने औराई भदोही के शराब व्यवसायी अजय कुमार जायसवाल को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है और आजीवन कारावास की सजा को निलंबित कर दिया है।

उसे आबकारी अधिनियम की धारा 60(1) एवं भारतीय दंड संहिता की धारा 272,467,व 468 के तहत अवैध देशी शराब बेचने के आरोप में अपर सत्र न्यायाधीश भदोही ज्ञानपुर ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। जिसके खिलाफ अपील दाखिल की गई है।

यह आदेश मुख्य न्यायाधीश गोविन्द माथुर तथा न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा की खंडपीठ ने अजय कुमार जायसवाल की अपील पर उनकी पत्नी कुसुम लता की अर्जी की सुनवाई करते हुए दिया है। अर्जी में कहा गया है कि आरोपी की पुत्री की शादी 26 अप्रैल को होने जा रही है। काम धाम देखने के लिए परिवार में अन्य कोई पुरुष सदस्य नहीं है।

न्यायालय ने पत्रावली के तथ्यों पर विचार करते हुए जमानत मंजूर कर ली है। याची का कहना था कि पुलिस छापे में घर से अवैध देशी शराब की बरामदगी हुई।उस समय आरोपी मुम्बई में था। ट्रायल कोर्ट ने उसके गवाहों पर विचार किये बगैर दोषी करार दिया और सजा सुनाई है। वह सजा के दिन 17 दिसम्बर 19 से जेल में बंद हैं। उसका कोई आपराधिक इतिहास नही है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + 19 =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
भारत के तेवर देख ब्रिटेन ने बढ़ाई सुरक्षा
भारत के तेवर देख ब्रिटेन ने बढ़ाई सुरक्षा