खेल समाचार

Corona Vaccine : विराट कोहली और इशांत शर्मा ने लगवाया टीका, IPL की इस टीम ने दिये 30 करोड़

Share
Corona Vaccine : विराट कोहली और इशांत शर्मा ने लगवाया टीका, IPL की इस टीम ने दिये 30 करोड़
Mumbai: भारतीय कप्तान विराट कोहली और वरिष्ठ तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने सोमवार को कोविड-19 का पहला टीका लगवाया. मुंबई में रहने वाले कोहली ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट की है जबकि इशांत और उनकी पत्नी प्रतिमा ने भी टीकाकरण केंद्र की अपनी फोटो ट्विटर पर डाली है. इशांत ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा है, ‘‘इसके लिये आभारी हूं तथा इस काम में लगे सभी लोगों का भी आभार व्यक्त करता हूं। व्यवस्था के सुचारू संचालन से खुशी हुई। सभी जल्द से जल्द टीका लगवायें. भारतीय उप कप्तान अजिंक्य रहाणे, तेज गेंदबाज उमेश यादव और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन पहले ही टीका लगवा चुके हैं.  भारतीय टीम दो जून को इंग्लैंड के साढ़े तीन महीने के दौरे पर रवाना होगी.  इस दौरान वह न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल तथा उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगी.

SRH  ने कोरोना के खिलाफ जंग में दिये 30 करोड़

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम सनराइजर्स हैदराबाद की मालिक सन टीवी ने सोमवार को राज्य और केंद्र सरकारों के अलावा विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों (NGO) के सहयोग से चलाये जा रहे कोविड-19 राहत कार्यों के लिये 30 करोड़ रुपये दान किये. भारत अभी कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है जिसके कारण प्रतिदिन 4000 से अधिक लोगों की मौत हो रही है. सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने ट्विटर पेज पर जारी बयान में कहा, ‘‘सन टीवी कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिये 30 करोड़ रुपये दान कर रहा है. इसमें कहा गया है कि इस धनराशि का उपयोग भारत के विभिन्न राज्यों में चलाये जा रहे कई अभियानों पर किया जाएगा जिसमें भारत सरकार और राज्य सरकार के कार्यक्रमों में दान और एनजीओ के साथ मिलकर ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाईयां आदि उपलब्ध कराना शामिल है. इसे भी पढें-  Corona Update: ICMR ने जारी की ‘ब्लैक फंगस’ के लिए एडवाइजरी, ताकि ना आए आंखें निकालने की नौबत

कोहली और अनुष्का ने दिया था 2 करोड़ का दान

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने Ketto के माध्यम से कोरोना के खिलाफ फंड जुटाने की मुहीम शुरू की है, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने खुद इसमें 2 करोड़ रूपये का डोनेशन दिया है. लोग ऑक्सीजन, हॉस्पिटल्स बेड्स के आभाव में आकर अपना दम तोड़ रहे हैं. ऐसे में पहले भी कई क्रिकेटर्स इसके विरुद्ध आर्थिक सहायता कर चुके हैं, वहीं अब इस लड़ाई के विरुद्ध विराट कोहली और उनकी पत्नी और बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा भी खड़े हो गए हैं. हालांकि कोरोना की पहली लहर में भी दोनों ने इस संक्रमण के विरुद्ध आर्थिक मदद दी थी. इसे भी पढें-  फिर से बढ़ने लगी Oil की कीमतें, Petrol 26 पैसे और Diesel 32 पैसे लीटर बढ़ा
Published

और पढ़ें