ताजा पोस्ट

केंद्र सरकार ने Migrant workers की समस्याओं के समाधान के लिए खोले 20 कंट्रोल रूम

ByNI Desk,
Share
केंद्र सरकार ने Migrant workers की समस्याओं के समाधान के लिए खोले 20 कंट्रोल रूम
नई दिल्ली| देश में कोरोना (Corona) की दूसरी लहर के कारण कुछ राज्य सरकारों की ओर से कर्फ्यू, लॉकडाउन जैसे कदम उठाने के मद्देनजर प्रवासी मजदूरों (migrant laborers) की समस्याओं को देखते हुए केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (Union Ministry of Labor and Employment) ने अहम पहल की है। मंत्रालय ने मजदूरों की भुगतान सहित हर तरह की शिकायतों और समस्याओं को दूर करने के लिए देश भर में 20 कंट्रोल रूम (Control Room) खोले हैं। देश भर में चीफ लेबर कमिश्नर की निगरानी में संचालित ये कंट्रोल रूम राज्य सरकारों के साथ समन्वय कर प्रवासी मजदूरों की समस्याओं को सुलझाने में मदद करेंगे। पिछले साल लाखों मजूदरों की समस्याओं का कंट्रोल रूम (Control Room) के माध्यम से समाधान हुआ था। पीड़ित प्रवासी मजदूर, ईमेल, मोबाइल और वाट्सअप के माध्यम से कंट्रोल रूप में शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। ये कंट्रोल रूम (Control Room) लेबर इंफोर्समेंट अफसर, असिस्टेंट लेबर कमिश्नर, क्षेत्रीय श्रम आयुक्त आदि स्तर के अधिकारी संचालित करेंगे। इसे भी पढ़ें - Motorola ने भारत में लॉन्च किए जी सीरीज के दो नए Smartphone, जानें कीमत और फीचर्स सभी 20 कंट्रोल रूम की निगरानी चीफ लेबर कमिश्नर करेंगे। सभी संबंधित अधिकारियों से पीड़ित कामगारों को अधिकतम संभव सहायता देने का निर्देश है। कहा गया है कि प्रवासी मजदूरों के मामले में सभी अफसर मानवीय ²ष्टिकोण अपनाकर मदद करें। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (Ministry of Labor and Employment) के सेक्रेटरी अपूर्व चंद्रा ने एक बयान में कहा, कई राज्यों ने कर्फ्यू व लॉकडाउन की पहल की है। इसको देखते हुए प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए श्रम मंत्रालय ने पिछले वर्ष की तरह देश भर में 20 कंट्रोल सेंटर शुरू किए हैं। इसे भी पढ़ें - UP Weekend Lockdown : यूपी में लगा वीकेंड लाॅकडाउन, शुक्रवार की रात 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक लागू ये कंट्रोल रूम (Control Room) कई राज्यों में संचालित हैं, जिनकी निगरानी केंद्रीय स्तर के लेबर कमिश्नर कर रहे हैं। प्रवासी मजदूरों को केंद्र, या राज्य शासन से किसी भी तरह की मदद की जरूरत हो तो वे कंट्रोल रूम के माध्यम से सेवा ले सकते हैं। मजदूरों की सेवा में कंट्रोल रूम (Control Room) आज से तत्पर रहेंगे। वहीं चीफ लेबर कमिश्नर डीपीएस नेगी (Chief Labor Commissioner DPS Negi) ने कहा, महामारी की चुनौतियां बहुत बड़ी हैं। कोरोना महामारी कई तरह से श्रमिक वर्ग को प्रभावित कर रही है, लेकिन हम प्रवासी मजदूरों की सहायता के लिए पूरी तरह तैयार हैं। समर्पित अधिकारियों की टीम कंट्रोल रूम (Control Room) का संचालन करेगी। हमारी टीम हर प्रवासी मजदूर की समस्याओं का मानवीय ²ष्टिकोण से हरसंभव मदद करेगी। इसे भी पढ़ें - दिल्ली में Lockdown के बाद बाजारों में पसरा सन्नाटा, प्रवासी मजदूरों का पलायन तेज
Published

और पढ़ें