ताजा पोस्ट

राजीव हत्याकांड मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंची केंद्र सरकार

ByNI Desk,
Share
राजीव हत्याकांड मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंची केंद्र सरकार
नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों की रिहाई के मामले में केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची है। केंद्र सरकार ने इस मामले में दोषियों को रिहा करने के फैसले पर पुनर्विचार याचिका दाखिल की है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने राजीव गांधी हत्याकांड के छह दोषियों को उनकी सजा में छूट देकर पिछले दिनों रिहा कर दिया था। केंद्र की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट को केंद्र सरकार का पक्ष भी सुनना चाहिए था। राजीव गांधी की हत्या के छह दोषियों को पिछले दिनों 31 साल की जेल की सजा के बाद सुप्रीम कोर्ट ने रिहा कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले मई में ही एक दोषी पेरारिवलन को रिहा करने के लिए अपनी अधिकारों का इस्तेमाल किया था। अदालत ने बाकी छह दोषियों को रिहा करते हुए कहा कि उन पर भी यही आदेश लागू होता है। अदालत ने यह भी कहा कि तमिलनाडु कैबिनेट ने 2018 में राज्यपाल से दोषियों को रिहा करने की सिफारिश की थी और राज्यपाल इसके लिए बाध्य थे। चूंकि राज्यपाल ने फैसला नहीं किया इसलिए अदालत ने अपने अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए दोषियों को रिहा कर दिया।
Published

और पढ़ें