खेल समाचार

आईपीएल के प्रसारण की कीमत 44 हजार करोड़

ByNI Desk,
Share
आईपीएल के प्रसारण की कीमत 44 हजार करोड़
नई दिल्ली। तमाशा क्रिकेट यानी इंडियन प्रीमियर लीग, आईपीएल के मीडिया राइट्स दो दिन की नीलामी के बाद बिक गए। इस बार टेलीविजन और डिजिटल राइट्स अलग अलग कंपनियों को बेचे गए हैं। टेलीविजन पर आईपीएल मैचों का प्रसारण स्टार नेटवर्क करेगा, जबकि डिजिटल  प्रसारण का अधिकार वायकॉम 18 को मिला है। इस तरह आईपीएल के डिजिटल प्रसारण के जरिए इसमें जियो की एंट्री हो गई। दोनों कंपनियों ने कुल मिला कर 44 हजार करोड़ रुपए की बोली लगाई। आईपीएल के अगले पांच सीजन यानी 2023 से 2027 के प्रसारण अधिकार की सोमवार को नीलामी पूरी हुई। भारतीय उपमहाद्वीप के लिए टेलीविजन प्रसारण के अधिकार 57.5 करोड़ रुपए प्रति मैच और डिजिटल प्रसारण के अधिकार 50 करोड़ रुपए प्रति मैच की कीमत पर दिए गए हैं। इनकी कुल बोली 44,075 करोड़ की लगी है। खबरों के मुताबिक स्टार समूह ने टेलीविजन प्रसारण के अधिकार 23,575 करोड़ में और रिलायंस की कंपनी वायकॉम 18 ने डिजिटल राइट्स 20,500 करोड़ रुपए में खरीदे हैं। इससे पहले स्टार समूह ने टेलीविजन और डिजिटल प्रसारण दोनों के अधिकार 16,348 करोड़ रुपए में खरीदे थे। इस बार की बोली के मुताबिक टेलीविजन और डिजिटल प्रसारण के अधिकार पिछली बार की तुलना में ढाई गुना ज्यादा कीमत पर बिके हैं। चार सौ से कुछ ज्यादा मैचों के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को 44,075 करोड़ रुपए मिलेंगे। इस तरह बीसीसीआई को हर मैच के लिए 107.5 करोड़ रुपए मिलेगा। इस लिहाज से आईपीएल अब दुनिया की दूसरी सबसे महंगी लीग हो गई है। इससे ज्यादा रकम सिर्फ अमेरिका की नेशनल फुटबॉल लीग को मिली है। उसे एक मैच के प्रसारण के लिए 133 करोड़ रुपए मिलते हैं।
Tags :
Published

और पढ़ें