समाचार मुख्य

डेल्टा चेचक की तरह फैल सकता, टीका लगाए लोगों में भी

ByNI Desk,
Share
डेल्टा चेचक की तरह फैल सकता, टीका लगाए लोगों में भी
Delta variant spreads faster नई दिल्ली। कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट को लेकर अमेरिका में एक अध्ययन हुआ है, जिसकी रिपोर्ट बेहद चिंता में डालने वाली है। इस अध्ययन की अंतिम रिपोर्ट अभी प्रकाशित नहीं हुई है और लेकिन अमेरिकी अखबार ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने इसे लेकर खबर छापी है। इस रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस का डेल्टा वैरिएंट सबसे पहले मिले अल्फा वैरिएंट के मुकाबले 10 गुना ज्यादा तेजी से फैल सकता है। इसमें कहा गया है कि यह चेचक की तरह संक्रामक हो सकता है और जो लोग पहले टीका ले चुके हैं उन्हें भी संक्रमित कर सकता है और वे दूसरे लोगों की तरह ही इसे फैला सकते हैं। Read also CBSE 12th Result 2021 : 12वीं के 99.37 छात्र पास हुए India Coronavirus Latest Update अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल यानी सीडीसी ने यह अध्ययन किया है, जो अभी प्रकाशित नहीं हुई है। इस अध्ययन को लेकर छपी रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस के दूसरे वैरिएंट्स की तुलना में डेल्टा ज्यादा संक्रामक है। वायरस को लेकर किए गए अध्ययन में चिंताजनक बात यह भी है कि वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके लोग भी वैक्सीन न लगवाने वालों की तरह ही डेल्टा वैरिएंट को फैला सकते हैं। Read also पेगासस पर चर्चा नहीं कराएगी सरकार सीडीसी के डायरेक्टर डॉ. रोशेल पी वालेंस्की के मुताबिक वैक्सीनेशन करा चुके लोगों की नाक और गले में उतना ही वायरस होता है, जितना कि टीकाकरण न कराने वालों में, जिससे ये आसानी से फैल जाता है। हालांकि इस अध्ययन में बताया गया है कि वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके लोग सुरक्षित हैं। वैक्सीन गंभीर रूप से बीमार होने से 90 फीसदी तक बचाती है, लेकिन इससे वायरस के संक्रमण और ट्रांसमिशन से बचाव कम होता है। यही वजह है कि वैक्सीनेशन के बाद भी लोग कोरोना के डेल्टा वैरिएंट से संक्रमित हुए। Read also जासूसी मामले पर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई! corona death tribute to the deaths इस अध्ययन की रिपोर्ट के मुताबिक डेल्टा वैरिएंट हवा में वायरस की जितनी मात्रा फैलाता है, वो अल्फा की तुलना में 10 गुना अधिक है। वहीं, डेल्टा से संक्रमित व्यक्ति में वायरस की मात्रा वायरस के मूल संस्करण यानी अल्फा से संक्रमित लोगों की तुलना में एक हजार गुना अधिक है।
Published

और पढ़ें