ताजा पोस्ट

सरकार ने देश की आर्थिक स्थिति पर जनरली के सर्वे को खारिज किया

ByNI Web Desk,
Share
सरकार ने देश की आर्थिक स्थिति पर जनरली के सर्वे को खारिज किया
नई दिल्ली। सरकार ने की आर्थिक स्थिति पर बीमा कंपनी जनरली के सर्वे को खारिज करते हुए कहा है कि सिर्फ 599 लोगों की राय किसी भी तरह से पूरे देश का प्रतिनिधित्व नहीं करती। देश  सर्वे में दावा किया गया है कि कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन से 80 प्रतिशत भारतीयों को आय में नुकसान हुआ है। यह सर्वे 27 मार्च से 31 मार्च के दौरान किया गया। सरकार ने बयान जारी कर रहा है कि तीन महीने पहले जो परिस्थतियां थीं, वे आज अनलॉक 1.0 की तुलना में काफी भिन्न थीं। जनरली ने यह सर्वे बुधवार को जारी किया। सरकार ने कहा कि यह एक ऑनलाइन सर्वे है, जिसमें सिर्फ 599 लोगों से बात की गई है। यह किसी भी तरीके से पूरे देश का प्रतिनिधित्व नहीं करता। बयान में कहा गया है कि इस तरह के सर्वे में हितों के टकराव की संभावना रहती है।
Published

और पढ़ें