कारोबार

सिलिंडर की कीमत 102 रुपए बढ़ी

ByNI Desk,
Share
सिलिंडर की कीमत 102 रुपए बढ़ी
नई दिल्ली। मई के पहले दिन सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने रसोई गैस सिलिंडर की कीमत में बड़ी बढ़ोतरी की है। 19 किलो के कॉमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमत में 102 रुपए 50 पैसे की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद सिलिंडर की कीमत बढ़ कर 2,355.50 रुपए हो गई है। दो महीने में इसकी कीमत में दूसरी बढ़ोतरी है। पांच किलो के गैस सिलिंडर के दाम भी बढ़ाए गए हैं। नई बढ़ोतरी के बाद पांच किलो के सिलिंडर की कीमत 655 रुपए हो गई है। price of cylinders increased सरकार ने घरेलू रसोई गैस सिलिंडर की कीमत नहीं बढ़ाई है लेकिन कॉमर्शियल रसोई गैस की कीमत में बढ़ोतरी का असर भी सीधा आम लोगों पर होगा। होटल, ढाबा और रेहड़ी पर बिकने वाली खाने-पीने की चीजें महंगी होंगी। हर सिलिंडर पर 102.50 रुपए की बढ़ोतरी के बाद 19 किलो के कॉमर्शियल सिलिंडर की कीमत 2,253 से बढ़ कर 2355.50 रुपए हो गई है। दो महीने पहले एक मार्च को 19 किलो वाले सिलिंडर की कीमत 105 रुपए बढ़ी थी। उससे पहल एक अप्रैल, 2020 को प्रति सिलिंडर ढाई सौ रुपए दाम बढ़ाए गए थे। Read also चीन से बिदकता पाकिस्तान राष्ट्रीय राजधानी में 14.2 किलोग्राम के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 949.50 रुपए है, जबकि कुछ जगहों पर एक सिलिंडर की कीमत एक हजार रुपए तक पहुंच गई है। रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बीच सरकारी पेट्रोलियम मार्केटिंग कंपनियों इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ने  देश भर में रविवार को उज्ज्वला दिवस मनाया।
Tags :
Published

और पढ़ें